बिहार की राजधानी पटना में नहीं थम रहा पार्किंग विवाद का मामला, गोलीबारी में 2 की मौत 3 गंभीर घायल

Parking dispute is not stopping in Bihars capital Patna, 2 killed, 3 seriously injured in firing
बिहार की राजधानी पटना में नहीं थम रहा पार्किंग विवाद का मामला, गोलीबारी में 2 की मौत 3 गंभीर घायल
पार्किंग विवाद बिहार की राजधानी पटना में नहीं थम रहा पार्किंग विवाद का मामला, गोलीबारी में 2 की मौत 3 गंभीर घायल

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना में पार्किंग को लेकर  शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवाद में गोलीबारी हुई है जिसमें पांच लोगों को गोली लगी है, उनमें से दो की मौत मौके पर ही हो गई है, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं गुस्साई भीड़ ने गोली चलाने वाले आरोपी के घर और पार्किंग में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस को गुस्साई भीड़ का सामना करना पड़ा। पुलिस ने इस पूरे मामले में सात लोगों को अरेस्ट कर लिया है। अभी भी ओर पास के इलाके में तनाव पूर्ण स्थिति है। 

मृतक के परिजनों ने बताया कि जेठुली में रहने वाले दबंग उमेश राय जो मारपीट कर लोगों की जमीन हड़प लेता है, उसी से पार्किंग से गाड़ी निकालने के दौरान झड़प हो गई थी। उमेश गलत तरीके से रूपए कमाता है, और उसके कई राजनैतिक पार्टियों से संबंध है।

विवाद के बाद उमेश राय ने लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात की।  जिसमें पांच लोगों को गोली लग गई।  गोलीबारी के बाद गुस्साएं गांव लोग इकट्ठा होकर आरोपी उमेश राय ,राम प्रवेश राय ,बच्चा राय ,रितेश राय ,संजीत राय के घर पर धावा बोल दिया. भीड़ ने उनके घर, कम्यूनिटी हॉल, घर की पार्किंग में खड़ी कारों में आग लगा दी। गुस्साई भीड़ उमेश राय के पूरे परिवार को जलाने के मूड़ में है।  जब बवाल होने की सूचना  पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को रोकने की कोशिश की,और उमेश के परिवार की जान बचाई, तब आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित भीड़ ने पटना की कई सड़कों पर जाम लगा दिया है।  इस पूरे बवाल के दौरान पुलिस के बड़े अधिकारी मौके से नदारद रहे।  वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी  पूरे विवाद के पीछे पंचायत चुनाव बता रहे हैं।

 

Created On :   20 Feb 2023 8:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story