केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी पर यूपी ADG बोले, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद पूरे देश में हलचल मच गया है। राजनीतिक पार्टियां योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाना शुरू कर दी हैं। आपको बता दें कि मामला केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे से जुड़ा होने के कारण माहौल गरमाया हुआ है। विपक्ष की तरफ से लगातार केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। हालांकि यूपी पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर मीडिया के सवालो पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार कन्नी काटते नजर आए। उन्होंने कहा कि आरोपो की जांच चल रही है, जांच में दोषी पाये जाने पर आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। लखीमपुर खीरी हिंसा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक वाहन किसानों को रौंदते नजर आ रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस वीडियो को लेकर एक सवाल जवाब में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि ये वीडियो एक साक्ष्य हो सकता है लेकिन हम इस एक वीडियो के आधार पर किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकते। आप को बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसान व एक पत्रकार समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी।
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2021
Created On :   6 Oct 2021 6:16 PM IST