नीतीश कुमार ने दिया बीजेपी को 100 सीटों पर समेटने का फॉर्मूला, सोनिया गांधी को बताया प्लान, जानिए क्या है बीजेपी को हराने की रणनीति
डिजिटल डेस्क, पटना। देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। पटना में आयोजित सीपीआई -एमएल के राष्ट्रीय सम्मेलन में नीतीश ने कहा है कि अपनी सफल भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस को अब आगे आना चाहिए और जल्द से जल्द विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहिए। अगर समय रहते सभी दल एकजुट हो जाएं तो आने वाले आम चुनावों में बीजेपी 100 सीटों के नीचे निपट जाएगी।
सब एक हो जाएं तो बीजेपी 100 से भी कम सीटें जीतेगी
सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि "मैंने दिल्ली जाकर सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात कर उनसे विपक्षी एकजुटता को लेकर बात की। अब कांग्रेस को फैसला करना चाहिए।" उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद से कहा कि "आपके माध्यम से कांग्रेस नेतृत्व से अपील है कि अगर हम सभी एकजुट हो जाएं तो बीजेपी 100 से भी कम सीटें जीतेगी।"
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अगर विपक्ष एकजुट हुआ तो बीजेपी का सफाया होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि जब हमने एनडीए गठबंधन छोड़ा था तो सभी विपक्षी पार्टियों ने हमारे इस फैसले का स्वागत किया था। 2024 में होने वाले आम चुनावों में अगर सभी विपक्षी पार्टियां एक होकर लड़ें तो बीजेपी का सफाया होना निश्चित है। आज आजादी की लड़ाई के इतिहास को बदलने की नापाक कोशिश की जा रही है। इस वक्त सभी जाति-धर्म के लोगों को लेकर एक साथ लेकर चलना होगा।
पीएम पद को लेकर कही ये बात
पीएम पद को लेकर नीतीश ने कहा कि उन्हें पीएम पद पाने की कोई इच्छा नहीं है। हम तो केवल परिवर्तन चाहते हैं। जो सभी दल आपस में मिलकर तय करेंगे वही होगा। जब उनसे पूछा गया कि बिहार में महागठबंधन के लोग कह रहे हैं कि हमारे पीएम नीतीश कुमार हों। इस पर उन्होंने कहा कि अरे नहीं.. मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। बिहार के सीएम ने कहा कि, अब वो समय आ गया है जब कांग्रेस आगे आना चाहिए और सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर एक मजबूत विपक्ष का निर्माण करना चाहिए।
तेजस्वी ने बोला बीजेपी पर हमला
सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि, "बीजेपी के साथ रहने पर आप पर कितना भी दाग लगा होगा वाशिंग मशीन के अंदर साफ कर दिया जाएगा। अप सब लोग देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं इसलिए हम आप सबको धन्यवाद देते हैं। आज देश का माहौल और परिस्थिति ऐसी है कि बीजेपी के खिलाफ बोलने पर आप पर छापे मारे जाएंगे, चरित्र हनन किया जाएगा, छवि को खराब किया जाएगा और अगर आप बीजेपी के साथ हो तो आप राजा हरिश्चंद्र कहलाओगे।"
तेजस्वी ने कांग्रेस पार्टी से अपील की कि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को ड्राइविंग सीट पर आने का मौका दे। चुनाव में जहां पर क्षेत्रीय दल बीजेपी को सीधे टक्कर दे सकते हैं वहां उन्हें मौका दे और जहां उसका सीधा मुकाबला बीजेपी से हो वो वहां उसके खिलाफ लड़े। कांग्रेस की तरफ से अब निर्णय लेने में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में आयोजित हुए सीपीआई-एमएल के नेशनल कनवेंशन(राष्ट्रीय सम्मेलन) में विपक्षी दलों के कई नेता शामिल हुए, जिनमें नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, सलमान खुर्शीद और लल्लन सिंह शामिल हैं।
Created On :   18 Feb 2023 8:50 AM GMT