नीतीश ने की घोषणा, समाधान यात्रा के बाद देश यात्रा के लिए सोचेंगे

Nitish announced, will think of traveling to the country after Samadhan Yatra
नीतीश ने की घोषणा, समाधान यात्रा के बाद देश यात्रा के लिए सोचेंगे
बिहार सियासत नीतीश ने की घोषणा, समाधान यात्रा के बाद देश यात्रा के लिए सोचेंगे

डिजिटल डेस्क, बेतिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब देश यात्रा पर निकलने की सोच रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को खुद इसकी घोषणा करते हुए कहा कि समाधान यात्रा और विधानसभा सत्र के बाद वे देश यात्रा के विषय में सोचेंगे। नीतीश गुरुवार अपनी समाधान यात्रा की शुरूआत पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकीनगर से की। इस दौरान उन्होंने कई विकास योजनाओं को देखा और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री गांव में विकास योजनाओं को देखकर खुश दिखे।

सीएम ने संतपुर सोहरिया पंचायत के दरूआबारी ग्राम (प्रखंड -बगहा-2) में विकास कार्यों का जायजा लिया तथा पारस नगर कटाव स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस काम को सरकार ने शुरू किया आखिर उसकी प्रगति क्या है, इसे ही देखने के लिए वे यात्रा पर निकले हैं।

उन्होंने कहा कि कहीं किसी तरह की कमी है या कोई समस्या आ रही है, इसको जानने के लिए पहले भी घूमते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले यहां आए थे, कुछ काम तो हुआ है लेकिन अभी कुछ बाकी है। योजना में अगर देरी आ रही है तो इसे देखेंगे कि देरी क्यों हो रही है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के बच्चे पढ़ रहे हैं यह देखकर खुशी होती है।

देश की यात्रा पर निकलने से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पहले अपने क्षेत्र अपने राज्य में जो काम किया है उसको देख लें कि कहां क्या हुआ है और अगर कहीं कुछ बचा हुआ है तो उसको करवा दें। उन्होंने कहा कि पहले तो ये यात्रा कर लें, उसके बाद विधानसभा का सत्र चलेगा, उसको कर लेंगे, उसके बाद आगे की देखेंगे। समाधान यात्रा की हो रही आलोचना पर उन्होंने कहा कि जिसे जो कहना है कहते रहें। उन्होंने आपके आने के पूर्व गांव को चकाचक करने के संदर्भ में पूछे जाने पर कहा कि नहीं, सभी क्षेत्रों को देखना है। अभी आए हैं उसके बाद फिर रिपोर्ट लेंगे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Jan 2023 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story