मणिपुर में मुख्यमंत्री का नाम तय, बीजेपी विधायक दल ने चुना विधायक दल का नेता , एन बीरेन सिंह लेंगे दोबारा सीएम पद की शपथ

मणिपुर में मुख्यमंत्री का नाम तय, बीजेपी विधायक दल ने चुना विधायक दल का नेता , एन बीरेन सिंह लेंगे दोबारा सीएम पद की शपथ
सस्पेंस खत्म मणिपुर में मुख्यमंत्री का नाम तय, बीजेपी विधायक दल ने चुना विधायक दल का नेता , एन बीरेन सिंह लेंगे दोबारा सीएम पद की शपथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में बीजेपी ने जोरदार तरीके से जीत दर्ज की है। मणिपुर में बीजेपी ने 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 32 सीटों को जीतने में कामयाब रही है। और अब मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी ने सीएम  को लेकर फैसला ले लिया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।

दरअसल उत्तरप्रदेश के में योगी आदित्यनाथ का सीएम बनना तो पहले ही तय था लेकिन बाकी राज्यों में सीएम के लिए कई नामों को लेकर चर्चा हो रही थी। उत्तराखंड में  निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हारने के बाद यहां सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। यही हाल गोवा का भी है  लेकिन राजनैतिक जानकारों का मानना है कि प्रमोद सांवत को दोबारा सीएम बनाया जा सकता है। 

  बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। कयास लगाए जा रहे है कि बीरेन सिंह राज्यपाल से मिलकर जल्द ही सरकार बनाने का दावा कर सकते है।रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई जिसमें केन्द्रीय पर्यवेक्षक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सह पर्यवेकक्षक के रूप में किरेन रिजिजू मौजूद थे। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कहा कि "यह सभी द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया एक अच्छा निर्णय है. यह सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार हो" उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का पूर्वोत्तर राज्यों में विशेष ध्यान रहता है। 

Created On :   20 March 2022 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story