विधायक कावरे ने उठाये बिसेन की पायलेट गार्ड सुरक्षा पर सवाल, बिना आदेश के दी जा रही सुविधा
- विधानसभा में भी उठाया था सवाल
डिजिटल डेस्क, भोपाल, सौरभ सोनी । पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और कांग्रेस विधायक हिना कावरे ने राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन की पायलेट गार्ड सुरक्षा पर सवाल उठाये हैं। कावरे का आरोप है कि गौरीशंकर बिसेन को बिना किसी आदेश के पायलेट गार्ड की सुरक्षा दी जा रही है। न ही इसका सामान्य प्रशासन विभाग से कोई आदेश जारी किया गया है और न ही इस प्रकार की सुविधा किसी अन्य आयोग के आध्यक्ष को दी जा रही है। सरकार नियमों से हटकर बिसेन को हाईटेक सुरक्षा से उपकृत कर रही है।
बिसेन की नहीं है नक्सल प्रभावित विधानसभा
गौरीशंकर बिसेन की नक्सल प्रभावित विधानसभा भी नहीं है। ऐसे में वे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विधायक के नाते भी सुरक्षा के पात्र नहीं है। बैहर और लांजी नक्सल प्रभावित है, लेकिन यहां के विधायक संजय उईके और हिना कावरे को इस तरह की कोई सुरक्षा नहीं दी गई है। हालांकि इन्हें राज्य सुरक्षा समिति भोपाल के तहत 2-2 अंगरक्षक प्रदाय किये गये हैं। इसके अलावा स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार सुरक्षा का आंकलन कर विधायक के संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील क्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान थाना स्तर पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है।
विधानसभा में भी उठाया था सवाल
विधायक हिना लिखीराम कावरे ने बिसेन की सुरक्षा को लेकर विधानसभा में सवाल भी उठाये थे। जिस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिखित जवाब में स्पष्ट किया था कि पायलेट गार्ड सुरक्षा के जीएडी से कोई आदेश नहीं हुये हैं और न ही ऐसी कोई सुरक्षा दी गई है। इस जवाब पर कावरे ने गृह मंत्री पर आरोप लगाये हैं कि उन्होंने विधानसभा में भ्रामक जानकारी दी है। बिसेन को अब तक बिना आदेश के पायलेट गार्ड सुरक्षा दी जा रही है। उन्होेंने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की भी मांग की है।
इनका कहना है
गौरीशंकर बिसेन को नियम विरूद्ध जीएडी के बिना किसी आदेश के पायलेट गार्ड की सुरक्षा दी जा रही है। हमारी सरकार से मांग है कि या तो इसके आदेश जारी किये जाये या सुरक्षा हटाई जाये। यदि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के नाते बिसेन को सुरक्षा दी गई तो अन्य आयोग के आध्यक्षों को भी इस तरह की सुरक्षा दी जानी चाहिए।
Created On :   18 Jun 2022 4:48 PM IST