एससी-एसटी पार्लियामेंट फोरम को लेकर रामदास आठवले के आवास पर बैठक, फोरम को दोबारा से सक्रिय करने पर बनी सहमति

Meeting at Ramdas Athawales residence regarding SC-ST Parliament Forum, agreed to reactivate the forum
एससी-एसटी पार्लियामेंट फोरम को लेकर रामदास आठवले के आवास पर बैठक, फोरम को दोबारा से सक्रिय करने पर बनी सहमति
नई दिल्ली एससी-एसटी पार्लियामेंट फोरम को लेकर रामदास आठवले के आवास पर बैठक, फोरम को दोबारा से सक्रिय करने पर बनी सहमति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एससी-एसटी पार्लियामेंट फोरम को फिर से सक्रिय करने को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के आवास पर हुई बैठक में सहमति बन गई है। संसद के अगले सत्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सांसद बैठक कर सबसे वरिष्ठ सांसद को फोरम के चेयरमैन के तौर पर चुनेंगे और उसके बाद यह फोरम फिर से सक्रिय तौर पर काम करने लगेगा।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले के निवास पर एससी और एसटी वर्ग के सांसदों की डिनर बैठक में यह निर्णय लिया गया। आपको बता दें कि, इस फोरम के माध्यम से देश भर के एससी और आदिवासी समाज की समस्याओं को सामने लाकर निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।

देश भर के दलित और आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए कार्य करना फोरम का उद्देश्य होगा। अंबेडकरवादी आंदोलन से जुड़े आठवले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और एनडीए के घटक दल के प्रतिनिधि के तौर पर नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   7 April 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story