मायावती बोली, बुलडोजर से समुदाय विशेष को किया जा रहा टारगेट

Mayawati said, target is being targeted to a particular community by bulldozer
मायावती बोली, बुलडोजर से समुदाय विशेष को किया जा रहा टारगेट
उत्तर प्रदेश मायावती बोली, बुलडोजर से समुदाय विशेष को किया जा रहा टारगेट
हाईलाइट
  • अनुचित व अन्यायपूर्ण

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़काने वाले आरोपियों पर हो रही कार्रवाई पर मायावती ने सवाल उठाएं हैं। इसे उन्होंने एक समुदाय विशेष को टारगेट किए जाने वाला बताया है।

मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यूपी सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर विध्वंस व अन्य द्वेषपूर्ण आक्रामक कार्रवाई कर विरोध को कुचलने एवं भय व आतंक का जो माहौल बना रही है यह अनुचित व अन्यायपूर्ण। घरों को ध्वस्त करके पूरे परिवार को टारगेट करने की दोषपूर्ण कार्रवाई का कोर्ट जरूर संज्ञान ले।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कह कि इस समस्या की मूल जड़ नूपुर शर्मा व नवीन जिन्दल हैं जिनके कारण देश का मान-सम्मान प्रभावित हुआ व हिंसा भड़की, उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करके सरकार द्वारा कानून के राज का उपहास क्यों? दोनों आरोपियों को अभी तक जेल नहीं भेजना घोर पक्षपात व दुर्भाग्यपूर्ण। तत्काल गिरफ्तारी जरूरी।

बसपा प्रमुख ने सत्ता पक्ष पर हमलावर होते हुए कहा, सरकार द्वारा नियम-कानून को ताक पर रखकर आपाधापी में किए जा रहे बुलडोजर विध्वंसक कार्रवाईयों में न केवल बेगुनाह परिवार पिस रहे हैं बल्कि निर्दोंषो के घर भी ढह दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में पीएम आवास योजना के मकान को भी ध्वस्त कर देना काफी चर्चा में रहा, ऐसी ज्यादती क्यों?

ज्ञात हो कि इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी प्रदेश की योगी सरकार पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा था कि, नमाज के बाद सभी प्रदर्शनकारी शांति पूर्ण ढ़ंग से विरोध कर रहे थे।

 

सोर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Jun 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story