किस तरफ इशारा कर रही है राहुल गांधी मामले में सीएम नीतीश कुमार की खामोशी ?

In which direction is the silence of CM Nitish Kumar in the matter of Rahul Gandhi pointing?
किस तरफ इशारा कर रही है राहुल गांधी मामले में सीएम नीतीश कुमार की खामोशी ?
बिहार किस तरफ इशारा कर रही है राहुल गांधी मामले में सीएम नीतीश कुमार की खामोशी ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के विरोध में तमाम विपक्षी दलों की ओर से विरोध किया जा रहा है,लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। नीतीश की खामोशी को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चा हो रही है। बिहार सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी को बेहद पेचीदा माना जा रहा है।

आपको बता दें बीते शुक्रवार को बिहार विधानसभा में मौजूद नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा और सदस्यता रद्द होने पर  जनता दल यूनाइटेड की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। खास बात ये रही कि  जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने  राहुल गांधी के समर्थन में विधानसभा के अंदर हुए प्रदर्शन से भी खुद को दूर रखा। जेडीयू का कोई भी विधायक महागठबंधन के उन राजनीतिक दलों के साथ नहीं दिखाई दिए, जिसमें राजद, कांग्रेस, भाकपा एमएल, भाकपा, सीपीएस और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल थे और विधानसभा में राहुल गांधी की सजा के खिलाफ विरोध कर रहे थे। जेडीयू की ओर से केवल छोटी से प्रतिक्रिया आई, उसकी ओर से वित्त मंत्री वि़जय चौधरी ने रिएक्शन देते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद की सजा को हैरान करने वाला बताया।

आपको बता दें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राहुल के समर्थन में है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार चुप है। ये दूसरा मौका है, जब सीएम और डिप्टी सीएम का एक पटरी पर नहीं उतर रहे है। कांग्रेस के साथ आए तमाम विपक्षी दलों के साथ आने से कतरा रहे नीतीश कुमार को लेकर कुछ राजनीतिक विश्लेषक नीतीश कुमार के उलटफेर करने के अवसर के तौर पर मान रहें है।

Created On :   25 March 2023 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story