राजस्थान पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी का घर धराशायी

House of main accused in Rajasthan paper leak case razed
राजस्थान पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी का घर धराशायी
जयपुर राजस्थान पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी का घर धराशायी

डिजिटल डेस्क, जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने शुक्रवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी भूपेंद्र सरन के घर को तोड़ दिया। शाम 4.15 बजे बुलडोजर से मकान के सामने का हिस्सा गिरा दिया। शाम छह बजे तक तोड़फोड़ का काम चला जो शनिवार को भी जारी रहेगा।

इससे पहले इस मामले की सुनवाई जेडीए के ट्रिब्यूनल कोर्ट में पूरी हुई, जिसने जेडीए को मकान के अवैध हिस्से को गिराने और स्वीकृत हिस्से को सुरक्षित रखने को कहा। ट्रिब्यूनल ने सारण की याचिका खारिज करते हुए आदेश दिए थे। सारण के वकील ने भी कोर्ट में स्वीकार किया कि उसने अवैध निर्माण कराया था। पहले कोर्ट ने जेडीए को सुनवाई पूरी होने तक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था।

गुरुवार को सारण की पत्नी एल्ची सरन, उनके भाई गोपाल सरन और गोपाल की पत्नी इंदुबाला सरन ने ट्रिब्यूनल कोर्ट में दो अलग-अलग अपील दायर कर नोटिस को चुनौती दी थी। इससे पहले सारण की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर खंडपीठ में भी इस बाबत याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी थी और ट्रिब्यूनल कोर्ट को जल्द से जल्द मामले को खत्म करने का निर्देश दिया था।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Jan 2023 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story