भगवा कपड़े पहनकर नमाज अदा करने वाले गजनी ने राममंदिर के लिए दिया 90 लाख दान, पूरे प्रदेश में भगवा का बढ़ाएंगे मान

Ghazni, who offered prayers wearing saffron clothes, donated 90 lakhs for Ram temple, said saffron is a symbol of love
भगवा कपड़े पहनकर नमाज अदा करने वाले गजनी ने राममंदिर के लिए दिया 90 लाख दान, पूरे प्रदेश में भगवा का बढ़ाएंगे मान
राम के नाम पर 90 लाख का दान भगवा कपड़े पहनकर नमाज अदा करने वाले गजनी ने राममंदिर के लिए दिया 90 लाख दान, पूरे प्रदेश में भगवा का बढ़ाएंगे मान

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेस के सियासी रंगों के बीच इस प्रदेश के कुछ मजहबी रंग भी हैं। ये बात अलग है कि ये प्रदेश ही अक्सर सबसे ज्यादा सांप्रदायिक उतार चढ़ाव से गुजरता है। लेकिन जहां हिंदू मुस्लिम एक हो जाएं, ऐसी कुछ मिसालें भी उत्तरप्रदेश में देखने को ही मिलती है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को भी न जाने कितने रंगों में ढालने की कोशिश हुई। कभी सियासी रंग चढ़ा तो कभी मजहबों तक बात पहुंची। पर, यही मंदिर हर मजहब को एक भी कर रहा है। उत्तरप्रदेश के डॉ. समर गजनी भी ऐसी ही मिसाल के कायल हैं। जिनके एक अंदाज ने पिछले दिनों यूपी की जनता को चौंका दिया।

दरअसल मंगलवार को मुजफ्फरनगर में ईद की नमाज़ के दौरान उस समय हर कोई हैरान रह गया जब एक व्यक्ति ने भगवाधारी कपड़े पहनकर और भाजपा के झंडे का पट्टा गले में डालकर नमाजियों के बीच में बैठकर नमाज अदा की थी। जिसके बाद से ही वह चर्चाओं पर बने हुए है।  वहीं अब उन्होंने राम मंदिर के लिए 90 लाख रूपये  दान करने की बात कही है। 

यही नहीं उनसे जब भगवा कपड़े पहनकर नमाज अदा करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भगवा रंग मोहब्बत का प्रतीक है। इसके साथ ही प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ करते हुए गजनी ने कहा कि सीएम योगी के राज में मोहब्बत वाला माहौल है। योगी ने पूरे प्रदेश को भगवा मय कर दिया है। प्रदेश अब दंगा मुक्त प्रदेश है जहां हिन्दू मुस्लिम सभी लोग प्यार से रह रहे है। उनका कहना है कि भगवा प्रेम का प्रतीक है मुसलमानों को इससे प्रेम करना चाहिए। वह 15 मई से भगवा कपड़े में उत्तर प्रदेश के हर जिले की मस्जिदों में जा कर भगवा के प्रति प्रेम की अलख जगाने का काम करेंगे। 

मुस्लिम समाज से की अपील 
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉक्टर मौहम्मद समर गजनी ने मुस्लिम समाज से कहा कि योगी सरकार हमारे समाज की तरफ प्यार का हाथ बढ़ाना चाहती है। आप लोग भी अपना हाथ आगे बढ़ाये, उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से हाथ आगे बढ़ेगा तो प्यार बढ़ेगा। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि  मुसलमानों को चाहिए कि बीजेपी को अपनाए और समाजवादी पार्टी जैसी पार्टी को छोड़ दें।तभी एक मजबूत सरकार 2024 में आएगी।  


 

Created On :   6 May 2022 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story