'द प्रेसिडेंशियल इयर्स' बुक में प्रणब मुखर्जी ने गिनाईं सोनिया गांधी की गलतियां, लिखा- कांग्रेस की दुर्गति के लिए बड़े नेता जिम्मेदार

Former President Pranab Mukherjee counts Sonia Gandhis mistakes in The Presidential Years book
'द प्रेसिडेंशियल इयर्स' बुक में प्रणब मुखर्जी ने गिनाईं सोनिया गांधी की गलतियां, लिखा- कांग्रेस की दुर्गति के लिए बड़े नेता जिम्मेदार
'द प्रेसिडेंशियल इयर्स' बुक में प्रणब मुखर्जी ने गिनाईं सोनिया गांधी की गलतियां, लिखा- कांग्रेस की दुर्गति के लिए बड़े नेता जिम्मेदार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन निधन से पहले उन्होंने अपनी आखिरी किताब "द प्रेसिडेंशियल इयर्स" (The Presidential Years) में बहुत कुछ ऐसा लिखा है जिस पर आज हर तरफ चर्चा शुरु हो गई है। कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे प्रणब दा ने अपने आखिरी समय में संस्मरण को पूरा किया था। जिसमें उन्होंने कांग्रेस से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के बारे में बात की है। उन्होंने अपनी किताब में सोनिया गांधी की गलतियों का बखान किया है। 

प्रणब दा ने अपनी आखिरी किताब में लिखा है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने बड़े नेताओं के घमंड और अनुभवहीनता और गलत फैसलों की वजह से हारी थी। इन्हीं की वजह से पार्टी को नुकसान पहुंचा था। प्रणब दा ने लिखा उस समय पार्टी नेतृत्व यानी सोनिया गांधी को संकट के समय अलग दृष्टिकोण से आगे आना चाहिए था। उन्होंने खुद का जिक्र करते हुए लिखा, उस समय अगर मैं वित्त मंत्री कै तौर पर काम जारी रखता, तो मैं गठबंधन में ममता बनर्जी का रहना सुनिश्चित करता।

प्रणब दा ने लिखा, विलासराव देशमुख जैसे मजबूत नेता के जाने के बाद महाराष्ट्र में एक बड़े चेहरे की जरुरत थी। मैं कोशिश करता की देशमुख की जगह शिवराज पाटिल या सुशील कुमारे शिंदे को वापस लाऊं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसकी एक वजह सोनिया गांधी की तरफ से लिए गए फैसले भी थे। प्रणब दा ने लिखा, मुझे नहीं लगता है कि मैं तेलंगाना राज्य के गठन को मंजूरी देता। मुझे पूरा भरोसा है कि सक्रिय राजनीति में मेरी मौजदूगी से यह सुनिश्चित हो जाता कि कांग्रेस को वैसी मान न पड़ती, जैसी 2014 लोकसभा चुनाव में झेलनी पड़ी। 

 

Created On :   6 Jan 2021 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story