कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

Emergency landing of Kamal Naths helicopter
कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
मध्य प्रदेश कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की मौसम की खराबी के चलते सीहोर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। बाद में वे सड़क मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ आगर-मालवा जिले के प्रवास पर थे। उन्होंने नलखेड़ा में मां बगलामुखी मंदिर के दर्शन और पूजा अर्चना की साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उसके बाद वे हेलीकॉप्टर से आगर मालवा से भोपाल लौट रहे थे, तभी मौसम में खराबी आ जाने के कारण उनके हेलीकॉप्टर की सीहोर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया है कि कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की अचानक से मौसम खराब होने के कारण सीहोर के कॉलेज ग्राउंड में लैंडिंग कराई गई। वह सड़क मार्ग से भोपाल लौटे। उनके साथ प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह थे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Sept 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story