गुजरात में चुनाव, नेताओं का जमावड़ा, चुनावी सभा करने पहुंचे नड्डा और केजरीवाल

Elections in Gujarat, gathering of leaders, Nadda and Kejriwal arrived for election meeting
गुजरात में चुनाव, नेताओं का जमावड़ा, चुनावी सभा करने पहुंचे नड्डा और केजरीवाल
चुनावी वादे गुजरात में चुनाव, नेताओं का जमावड़ा, चुनावी सभा करने पहुंचे नड्डा और केजरीवाल
हाईलाइट
  • त्रिकोणीय मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात में  साल 2022 के अंत में चुनाव होने जा रहे है। चुनाव की तैयारी करने के लिए  पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। गुजरात में इस बार रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।  दिल्ली और पंजाब फतेह  के बाद आप पार्टी के हौंसले बुलंद हैं। और वह देश के कई राज्यों में अपनी कामयाबी के किस्से सुनाकर जीत हासिल करना चाहती है। इस लिहाज से गुजरात में बीजेपी कांग्रेस और आप के बीच  त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मोरबी में रोड शो किया। 

जीत की आस को लेकर चल रही भाजपा ने अपनी धार तेज कर दी है। चुनावी सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिनों के गुजरात दौरे पर है। बीजेपी ने चुनावी ताकत के तौर पर डेढ़ सौ विधानसभा सीटों पर करीब 14 हजार से अधिक नमो पंचायत आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया है। बीजेपी अध्यक्ष ने आज गांधीनगर के नभोई गांव में नमो पंचायत की, और राजकोट में एक जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित किया। इस बार बीजेपी  कांग्रेस के बजाय आप पर अधिक निशाना साध रही है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील ने आप पर तंज कसते हुए कहा है कि गुजरात की जनता को रेवड़ी कल्चर पसंद नहीं है।

दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं, और जनता के बीच पहुंचकर कई लोकलुभावन वादे कर रहे हैं। आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि यदि राज्य में आप की सरकार आती है तो वह पंजाब की तरह गुजरात में भी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी।  

 

 


 

Created On :   20 Sept 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story