Delhi Election 2020 : अनुराग ठाकुर की विवादास्पद टिप्पणी, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणी के लिए ये नोटिस जारी किया गयै है। ANI ने चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से बताया कि ठाकुर को 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया है।
CEO ऑफिस ने सौंपी चुनाव आयोग को रिपोर्ट
अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले दिन में, दिल्ली के CEO ऑफिस ने भाजपा सांसद ठाकुर और प्रवेश वर्मा की भाषण में इस्तेमाल की गई "उत्तेजक" भाषा पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट में शाहीनबाग में सीएए के खिलाफ चल रहे धरना-प्रदर्शन पर वर्मा की टिप्पणी और धार्मिक स्थलों के बारे में उनके ट्वीट के अलावा ठाकुर के कथित नारे देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को का जिक्र किया गया है।
क्या कहा था प्रवेश वर्मा ने?
वर्मा ने कहा था कि मस्जिद और कब्रिस्तान, अस्पतालों व स्कूलों सहित राजधानी के 500 से ज्यादा सरकारी संपत्तियों में हैं। उन्होंने कहा कि जहां ये अवैध संरचानाएं बनी हैं, वे जमीन दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली जल बोर्ड और कई अन्य सरकारी एजेंसियों की हैं।
प्रवेश वर्मा का एक और बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था लाखों लोग शाहीन बाग में इकट्ठा होते हैं। दिल्ली के लोगों को सोच समझ कर फैसला लेना होगा। वह आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहनों और बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे, उन्हें मारेंगे। आज वक्त है, मोदी जी और अमित शाह कल आपको बचाने नहीं आएंगे।
Election Commission issues notice to Union Minister Anurag Thakur over his reported comment "Desh ke gaddaron ko" subsequent reply of the crowd "goli maaron saalon ko" at a rally in Delhi yesterday. EC has given Anurag Thakur time till 12 noon on 30 Jan, to reply to the notice. pic.twitter.com/gvYIsG828B
— ANI (@ANI) January 28, 2020
Created On :   28 Jan 2020 9:45 PM IST