एकनाथ शिंदे का शक्ति परिक्षण आज, विधान सभा स्पीकर का भी होगा चुनाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में चले गए सियासी दावपेंच का अपने अंजाम तक पहुंचने के बाद आज प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का शक्ति प्रदर्शन होने वाला है, जहां विधानसभा में वह अपना बहुमत साबित करेंगे। इसी बीच आज विधानसभा स्पीकर का चुनाव भी होना है। स्पीकर के चुने जाने के बाद, शिंदे सरकार के अगले फ्लोर टेस्ट का सामना करने की उम्मीद है। दौरान विभागों के बंटवारे की प्रक्रिया पर भी पैनी नजर रहेगी और बीजेपी के पास अहम मंत्रालय रखने की संभावना है।
बता दे, शिवसेना के एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद प्रदेश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 29 जून को इस्तीफा दे दिया था, जिसके एक ही दिन बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के समर्थन से प्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। देवेंद्र फडणवीस को प्रदेश का उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है।
11 दिन बाद मुंबई लौटे बागी विधायक
11 दिन के बाद शिवसेना के बागी विधायक शनिवार रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ वापस मुंबई लौट आए है। मुख्यमंत्री के साथ सभी बागी विधायक मुंबई के होटल ताज प्रेसीडेंसी पहुंचे। इधर बीजेपी नेताओं और शिवसेना के बागी विधायकों ने देर रात तक मुलाकात की और आगे की रणनीति तैयार की। राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी विधायकों से मिलने पहुंचे।
शिवसेना के राजन साल्वी ने स्पीकर पद के लिए किया नामांकन
प्रदेश में विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र रविवार से शुरू हो रहा है, जहां सदस्य 31 महीने के भीतर महा विकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद अगले अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। पिछले साल कांग्रेस के नाना पटोले के इस्तीफे के बाद स्पीकर का पद खाली था। डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल स्पीकर के तौर पर काम कर रहे थे। मुंबई के कोलाबा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर स्पीकर के पद के लिए नई गठबंधन सरकार की पसंद हैं जबकि एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन ने शिवसेना विधायक राजन साल्वी को मैदान में उतारा है। विधायकों को विधानसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप भी दिया गया है।
Created On :   3 July 2022 10:31 AM IST