केजरीवाल के घर के सामने तोड़फोड़, सिसोदिया ने लगाया बीजेपी पर गंभीर आरोप

Demolition in front of Kejriwals house, Sisodia made serious allegations against BJP
केजरीवाल के घर के सामने तोड़फोड़, सिसोदिया ने लगाया बीजेपी पर गंभीर आरोप
द कश्मीर फाइल्स पर टिप्पणी कर विरोध झेल रहे केजरीवाल केजरीवाल के घर के सामने तोड़फोड़, सिसोदिया ने लगाया बीजेपी पर गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को कथित तौर पर जमकर हंगामा किया। इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर सीधा हमला बोला और कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं।

गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए हैं। सिसोदिया ने आगे कहा कि बीजेपी के गुंडे सीएम अरविंद केजरीवाल जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे। वहीं बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह घर के दरवाजे तक लेकर आई। हालांकि घटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों को हटाया तथा करीब 70 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर घिरे केजरीवाल

गौरतलब है कि भाजपा युवा मोर्चा के लगभग 150-200 प्रदर्शनकारियों द्वारा मुख्यमंत्री आवास के बाहर फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" के संबंध में दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के खिलाफ धरना शुरू किया गया था। इस दौरान दोपहर करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारी दो बैरिकेड्स तोड़कर सीएम आवास के बाहर पहुंच गए जहां उन्होंने नारेबाजी और जमकर हंगामा किया।

खबरों के मुताबिक प्रदर्शनकारी अपने साथ पेंट का एक छोटा डिब्बा ले जा रहे थे। जिससे उन्होंने दरवाजे के बाहर पेंट फेंक दिया। बताया जा रहा है कि हंगामे के बीच एक बूम बैरियर के साथ-साथ एक सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

केजरीवाल ने कही थी ये बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर कमेंट करने के बाद से ही लोगों की नाराजगी का सामना कर रहे हैं। फिल्म के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स केजरीवाल की लगातार निंदा कर रहे हैं। दरअसल केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को यूट्यूब पर डाल देना चाहिए। उन्होंने को कहा था कि फिल्म को टैक्स फ्री करने के बजाय विवेक अग्निहोत्री को कहा जाना चाहिए कि इसे यूट्यूब पर डालें। ऐसा करने से सभी के लिए फिल्म टैक्स फ्री हो जाएगी और सब देख सकेंगे।


 

Created On :   30 March 2022 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story