रीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान

Demand for CBI inquiry into reet exam, former union minister started postcard campaign
रीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान
राजस्थान रीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के जयपुर ग्रामीण से लोक सभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है। राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टकार्ड भेज कर रीट परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं , लोगों , मीडिया और भाजपा के दबाव में गहलोत सरकार ने रीट परीक्षा को तो रद्द कर दिया, लेकिन इस परीक्षा के पेपर लीक मामले में अभी तक पूरा न्याय नहीं हुआ है। प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ जो धोखा हुआ है उसके दोषियों की पहचान कर, उन्हें सजा दिलाना जरूरी है।

राठौर ने कहा कि इसलिए वो पोस्टकार्ड लिखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच करवाने का अनुरोध कर रहे हैं। उन्होंने बड़े पैमाने पर इस पोस्टकार्ड अभियान को चलाने की बात कहते हुए प्रदेश के युवाओं और उनके माता-पिताओं से भी सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टकार्ड लिखने का आह्वान भी किया।

रीट परीक्षा में धांधली के पीछे राजस्थान सरकार और कांग्रेस के बड़े नेताओं को जिम्मेदार बताते हुए भाजपा नेताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। लोक सभा के बजट सत्र में भी राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस मुद्दे को उठाते हुए इस धांधली की सीबीआई जांच करवाने की मांग की थी। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने भी लोक सभा में इस धांधली की सीबीआई जांच की मांग की थी।

(आईएएनएस)

Created On :   12 Feb 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story