Delhi election Result : कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने स्वीकारी हार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की सोमवार को जारी मतगणना (Voting) के शुरुआती रुझानों को देखने के बाद विकासपुरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma) ने परिणाम आने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। मतगणना के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) भारी बहुमत से आगे चल रही है।
शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं और विकासपुरी सीट के मतदाताओं तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं। उम्मीद है कि क्षेत्र में समग्र विकास होगा। मैं भविष्य में भी दिल्ली, विकासपुरी और उत्तम नगर सीटों के विकास के लिए लड़ाई जारी रखूंगा।
मैं अपनी हार स्वीकार करते हुए, विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।
मैं भविष्य में भी दिल्ली, विकासपुरी व उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा।
— Mukesh Sharma (@MukeshSharmaMLA) February 11, 2020
दिल्ली में 672 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, जिनमें से 593 पुरुष और 79 महिला उम्मीदवार थे।
Created On :   11 Feb 2020 11:55 AM IST