दिल्ली भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी जाकर लेगा हालात का जायजा, शांति की अपील

Delhi BJP delegation will visit Jahangirpuri to take stock of the situation, appeal for peace
दिल्ली भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी जाकर लेगा हालात का जायजा, शांति की अपील
नई दिल्ली दिल्ली भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी जाकर लेगा हालात का जायजा, शांति की अपील
हाईलाइट
  • दिल्लीवासियों से शांति की अपील

 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुए बवाल के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। इसी बीच दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वीडियो जारी कर कहा है कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित इलाके में जाएगा। कांग्रेस, आप और भजापा के नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, आज जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव की घटना एक संयोग नहीं, बल्कि बहुत बड़ी साजिश है। भाजपा इसकी निंदा करती है। मैं सभी दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें। हमारी मांग है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दिल्ली भाजपा का एक डेलिगेशन वहां जाएगा और जांच करेगा। हमारी मांग है कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, मैं इसको लेकर स्वयं गृहमंत्री अमित शाह जी से मुलाकात करूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को आप बिजली पानी मुहैया क्यों करा रहे हैं?

इसके अलावा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, आज जहांगीरपुरी में हुए हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव को लेकर में सभी लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें, दिल्ली का आपसी सौहार्द व भाईचारे को कोई बिगाड़ न पाए, इसलिए अफवाहों पर न जाएं और शांति बनाने में अपना सहयोग दें। इस वक्त इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है और जानकारी के अनुसार, हालात अभी सामन्य है। यह घटना कुशल सिनेमा के पास शाम लगभग 5-5:30 बजे हुई थी। इसी के साथ दिल्ली के सेंट्रल डिस्टिक और नॉर्थ-ईस्ट डिस्टिक (जहां दो साल पहले हिंसा हुई थी) पर भारी फोर्स को तैनात किया गया है, ताकि इन इलाकों में पिछली बार की तरह महौल खराब न हो। इसके अलावा दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने भी बयान जारी कर कहा है कि हालात अभी नियंत्रण में हैं, बवाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। दिल्ली के बाकी इलाकों में भी सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   17 April 2022 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story