लखीमपुर खीरी की घटना पर कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुयी घटना को लेकर कांग्रेस का दोहरा चरित्र सबके सामने आ गया है। नरोत्तम मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि मौत किसी की भी हो, दु:खद होती है, लेकिन एक मौत पर बोलना और दूसरे पर खामोश रहना संवेदना नहीं, सिर्फ सियासत है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का समर्थन करती है, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का विरोध करती है। खंडवा लोकसभा सीट सहित विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा की पूरी तैयारी है। जल्द ही शुभ मुहूर्त में उम्मीदवारों के नामों का एलान भी कर दिया जाएगा।
वार्ता
Created On :   6 Oct 2021 6:31 PM IST