मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने इन दो बड़े नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी, पहले राजस्थान की जीत में निभा चुके हैं अहम भूमिका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक लिहाज से ये दोनों राज्य सभी दल के लिए काफी मायने रखते हैं। हालांकि, यहां पर दो प्रमुख दल (बीजेपी और कांग्रेस) का दबदबा बहुत ज्यादा है। ऐसे में विरोधी राजनीतिक दलों को चुनावी मैदान में हराने के लिए कांग्रेस ने नई रणनीति बनाई है। इसके लिए पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड के कद्दावर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें कांग्रेस के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन और पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा आगामी चुनाव की तैयारी के लिए अहम फैसले लेंगे और ये दोनों नेता पार्टी आलाकमान से संपर्क में भी रहेंगे।
चुनाव की जीत में भूमिका
कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन और प्रदीप टम्टा कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत का करीब से अनुमान लगाने का काम करेंगे। इन दोनों नेताओं पर कांग्रेस की अहम जिम्मेदारी रहने वाली है। हालांकि, यह पहला ऐसा मौका नहीं जब राजस्थान चुनाव के लिए हरिद्वार जिले के मंगलौर के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन को यह मौका दिया गया है। वे पिछले राजस्थान चुनाव के दौरान भी चुनावी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और पिछले चुनाव के दौरान वे राजस्थान में सह प्रभारी रह चुके हैं। तब कांग्रेस ने राज्य में शानदार जीत हासिल की थी।
हालांकि, इस बार फिर कांग्रेस की ओर से मौके मिलने के बाद कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो अपनी पूरी क्षमता के साथ राजस्थान को एक बार फिर जीत दिलाने का कोशिश करेंगे। वहीं इस बार के चुनाव में मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद प्रदीप टम्पा जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा पार्टी के तीन अन्य नेता भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
ये सभी नेता अलग-अलग विधानसभा सीटों पर चुनावी हुंकार भरने का काम करेंगे। गौरतलब है कि, बीते दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से आदेश जारी किया गया। जिसमे यह फैसला लिया गया कि उत्तराखंड के इन दोनों नेताओं का कद राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा दिया गया है।
Created On :   23 April 2023 7:28 PM IST