चिराग पासवान को मिलेगी जेड कैटेगरी की सुरक्षा

Chirag Paswan will get Z category security
चिराग पासवान को मिलेगी जेड कैटेगरी की सुरक्षा
बिहार चिराग पासवान को मिलेगी जेड कैटेगरी की सुरक्षा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा सांसद चिराग पासवान को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी है। ये सुरक्षा उन्हें बिहार में दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक आईबी की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर चिराग पासवान को ये सुरक्षा दी गई है। बता दें कि पासवान बिहार के जमुई लोकसभा सीट से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) गुट के नेता हैं।

खुफिया एजेंसी आईबी ने हाल ही में चिराग पासवान को लेकर गृह मंत्रालय को एक थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट के सामने आने बाद एलजेपी के पासवान गुट ने चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। जिसमें चिराग को बिहार में जान का खतरा बताया गया था।

जानकारी के मुताबिक जेड श्रेणी के तहत चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे। हालांकि जानकार चिराग पासवान को वीआईपी सुरक्षा दिए जाने के राजनीतिक मायने भी लगा रहे हैं। आने वाले कैबिनेट विस्तार में चिराग पासवान को बड़ी जिम्मेदारी सरकार में मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। गौरतलब है कि चिराग पासवान ने कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 Jan 2023 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story