रांची में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी जारी, विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना

Central Investigation Agency raids on Congress MLA Kumar Jaimangal Singhs residence in Ranchi
रांची में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी जारी, विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना
झारखंड रांची में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी जारी, विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना
हाईलाइट
  • एक दर्जन स्थानों पर तलाशी

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के रांची में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर सुबह से केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी चल रही है। इनकम टैक्स की ओर से की जा रही ये छापेमारी विधायक के बेरमो आवास और पटना आवास पर की जा रही है।

छापेमारी को लेकर कांग्रेस विधायक जयमंगल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। विधायक का कहना है कि यह आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है, मेरे बेरमो आवास और पटना आवास पर छापेमारी की जा रही है। जो नेता भाजपा की बात नहीं मानेंगे उनके यहां रेड किया जाएगा। विधायक ने मीडिया से आगे कहा कि यह  IT की रेड नहीं भाजपा की रेड है, वे जो भी पूछ रहे हैं मैं उनका जवाब दे रहा हूं। सभी कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) भारतीय सेना की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ पश्चिम बंगाल और झारखंड में लगभग एक दर्जन स्थानों पर तलाशी कर रही है। तलाशी कोलकाता के एक व्यवसायी अमित अग्रवाल और कुछ अन्य लोगों के आवासीय और कार्यालय परिसर पर की जा रही हैं। 

Created On :   4 Nov 2022 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story