विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच नोएडा में एक गाड़ी से बरामद हुआ कैश
- कैश को कहां ले जा रहा था पुलिस इसकी तलाश कर रही है
डिजिटल डेस्क, नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा के थाना सेक्टर 58 इलाके में एक फॉर्च्यूनर कार में चेकिंग के दौरान करीब ढाई लाख रुपये बरामद हुए हैं। कार में सवार व्यक्ति इन पैसों के सोर्स के बारे में जानकारी नहीं दे सका, इस गाड़ी में नितिन कुमार नामक व्यक्ति सवार था। पैसे को लेकर सही जानकारी न मिलने के कारण पुलिस ने यह पैसा सीज कर लिया।
दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार चैकिंग कर रही है ताकि अवैध हथियार, शराब व अन्य प्रतिबंधित व चुनाव को प्रभावित करने के लिए सामान आदि की तस्करी को रोका जा सके।
हालांकि यह पहली बार नहीं जब गाड़ियों में चैकिंग के दौरान कैश बरामद किया गया हो, इससे पहले एक मर्सडीज कार से करीब ढाई लाख रुपए बरामद किए थे तो वहीं एक सुपर लग्जरी गाड़ी से 21 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं।
उससे पहले भी कई अन्य गाड़ियों से इस तरह का पैसा बरामद किया जा चुका है। आशंका जताई जा रही है कि गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर पहले चरण में मतदान होने हैं, इसी में खर्चे के लिए यह पैसा ले जाया जा रहा था। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस कैश की सप्लाई कहां पर दी जानी थी
(आईएएनएस)
Created On :   2 Feb 2022 10:30 AM IST