सी- वोटर सर्वे में हुआ खुलासा, सीएम के रूप में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कर्नाटक जनता की पहली पंसद

C-Voter survey revealed, Congress leader Siddaramaiah is the first choice of the people of Karnataka as CM
सी- वोटर सर्वे में हुआ खुलासा, सीएम के रूप में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कर्नाटक जनता की पहली पंसद
सिद्धारमैया-बोम्मई में कड़ी टक्कर सी- वोटर सर्वे में हुआ खुलासा, सीएम के रूप में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कर्नाटक जनता की पहली पंसद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान इलेक्शन कमीशन ने आज 29 मार्च को कर दिया है, कर्नटक में  10 मई को मतदान और 13 मई को नतीजे आएंगे। तारीखों की घोषणा के बाद ही एबीपी के लिए सी वोटर ने मुख्यमंत्री चेहरे के लिए एक सर्वे कराया। ओपिनियन पोल में 24 हजार 759 लोगों की राय ली गई है। मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी रखा गया हैं। 

आपको बता दें सी वोटर ने कर्नाटक मतदाताओं से जाना कि राज्य में सीएम की पहली पसंद कौन है। ओपिनियन पोल में सीएम के लिए पहली पंसद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया 39 प्रतिशत वोटों के साथ सबसे टॉप पर हैं। वहीं  31 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे नंबर पर कर्नाटक के मौजूदा सीएम बसवराज बोम्मई हैं।  21 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे नंबर पर जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी है। कांग्रेस के डीके शिवकुमार को 3 प्रतिशत वोट मिले। 

कर्नाटक में सीएम की पहली पसंद ?

बोम्मई-31%
सिद्धारमैया-39%
कुमारस्वामी-21%
डीके शिवकुमार-3%
अन्य- 6% 

आपको बता दें साल 2018 के बाद से बीते पांच सालों में कर्नाटक में चार बार सीएम बदले गए है। सबसे पहले 2018 में बी एस येदियुरप्पा महज 6 दिन के लिए सीएम बने थे। इसके बाद एच डी कुमारस्वामी को सीएम बनाया गया।  2019 में कर्नाटक की सरकार गिर गई थी जिसके बाद फिर से बी एस येदियुरप्पा राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। 2021 में येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बासवराज बोम्मई सीएम बने थे। 

 

Created On :   29 March 2023 1:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story