बड़वानी जेल में बंद आरोपी को दंगाई बताकर बुलडोजर चलाया

Bulldozer started by calling the accused lodged in Barwani Jail as a rioter
बड़वानी जेल में बंद आरोपी को दंगाई बताकर बुलडोजर चलाया
कांग्रेस बड़वानी जेल में बंद आरोपी को दंगाई बताकर बुलडोजर चलाया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में रामनवमीं के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने जिसे आरोपी मानते हुए घर पर बुलडोजर चलाया है, वह घटना के पहले से ही जेल में बंद है। यह गंभीर आरोप कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने लगाया है।

ज्ञात हो कि खरगोन के अलावा बड़वानी के संेधवा में भी रामनवमी के दौरान हिंसा हुई। इसके बाद प्रशासन ने आरोपियों के आवास पर बुलडोजर तक चला दिए। इन्हीं में से एक शहबाज खान का भी घर है। यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि शहबाज के अपने दो साथियों के साथ लगभग एक माह पहले से जेल में बंद होने की बात कही जा रही है। इन तीनों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा है, एमपी अजब है, सबसे गजब है। मैं सिर्फ इसीलिए ही लगातार शासन एवं प्रशासन से मांग कर रहा हूं कि बिना जांच किए कार्यवाही न करे, अब मामला बड़वानी जिले के सेंधवा का है जिसे आरोपी बनाकर उसके घर पर बुलडोजर चलाया वो पहले से ही जेल में बंद है। शिवराज जी फिर मप्र में न्यायपालिका व्यवस्था को खत्म ही करवा दीजिये।

यादव ने अपने ट्वीट के साथ पूर्व में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होने और उसके बाद हिंसा में उनका नाम आने की दो अलग-अलग प्राथमिकी को भी साझा किया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोहर सिंह बारिया ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, पुलिस इस मामले में विवेचना कर जेल अधीक्षक से जानकारी लेगी कि आरोपी जेल में है या नहीं।

(आईएएनएस)

Created On :   15 April 2022 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story