बीजेपी को अपनाने पड़ेंगे नए हथकंडे, राम मंदिर और अनुच्छेद 370 पर बदला वोटरों का मिजाज! आज चुनाव हुए तो बीजेपी को हो सकता है 55 सीटों का नुकसान!

BJP will have to adopt new tactics in the Lok Sabha elections.
बीजेपी को अपनाने पड़ेंगे नए हथकंडे, राम मंदिर और अनुच्छेद 370 पर बदला वोटरों का मिजाज! आज चुनाव हुए तो बीजेपी को हो सकता है 55 सीटों का नुकसान!
लोकसभा चुनाव 2024 सर्वे बीजेपी को अपनाने पड़ेंगे नए हथकंडे, राम मंदिर और अनुच्छेद 370 पर बदला वोटरों का मिजाज! आज चुनाव हुए तो बीजेपी को हो सकता है 55 सीटों का नुकसान!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले साल होने वाले आम चुनाव में करीब 400 दिनों का समय बचा है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद लगाए बैठी है, लेकिन बीजेपी के लिए ये राहें आसान नहीं होने वाली हैं। बता दें कि, ताजा सर्वे में यह सामने आया है जिन मुद्दों पर बीजेपी अभी तक वोट पाती आई है। अब उनका यह जनाधार घटने वाला है। जो बीजेपी के लिए चुनौती खड़ी कर सकती है। पार्टी अब इन मुद्दों पर कमजोर होती दिखाई दे रही है।   

हाल ही में सी वोटर और इंडिया टुडे ने देश की जनता का मिजाज समझने के लिए एक सर्वे किया है। बता दें कि, इस सर्वे में पता चला कि राम मंदिर और अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दे अब उसके वोटरों की प्राथमिकता में नहीं हैं। भले ही बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण और अनुच्छेद 370 का वादा पूरा कर दिया हो लेकिन वोटरों के लिए अब यह कोई नई बात नहीं लग रही है। 

राम मंदिर और अनुच्छेद 370 पर क्या है लोगों की राय

कभी राम मंदिर का मुद्दा लेकर बीजेपी देश की सत्ता में आई थी। पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता इसे अपनी उपलब्धि बताकर देशभर में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, लेकिन देश की जनता के मन में ये मुद्दा अब आम हो गया है। सर्वों के नतीजे के अनुसार

  • केवल 12 फीसदी लोग ही राम मंदिर निर्माण को एनडीए सरकार की उपलब्धि मानते हैं।
  • इसका मतलब यह है कि 88 फीसदी लोगों के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है।

वहीं जब सर्वे में धारा 370 को लेकर जनता से सवाल किया गया तो केवल 14 फीसदी लोग इसे एनडीए सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं। बता दें कि, चुनावी कैंपेन में अनुच्छेद 370 खत्म करना बीजेपी के एजेंडे में रहा है। अब यह एजेंडा पूरा हो गया है। सर्वे यह साफ तौर पर बयां कर रही है कि बीजेपी को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में नए वादों की लिस्ट तैयार करनी होगी।

सर्वे में एनडीए को नुकसान 

सर्वे के मुताबिक, अगर आज आम चुनाव होते हैं, तो एनडीए को 298 सीटें मिलने का अनुमान है। यानि देश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन जाएगी। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि एनडीए को 55 सीटों का नुकसान हो सकता है। मालूम हो कि, 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 353 सीटें मिली थीं। सर्वे से स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी के बड़े ब्रह्मास्त्र फिलहाल काम नहीं आ रहे हैं। 


     

Created On :   17 Feb 2023 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story