पूर्वांचल को साधने में जुटेगी बीजेपी, काशी में बनेगा बीजेपी का वॉर रूम

BJP will get involved in cultivating Purvanchal, BJPs war room will be built in Kashi
पूर्वांचल को साधने में जुटेगी बीजेपी, काशी में बनेगा बीजेपी का वॉर रूम
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पूर्वांचल को साधने में जुटेगी बीजेपी, काशी में बनेगा बीजेपी का वॉर रूम
हाईलाइट
  • काशी बनेंगा का चुनावी केंद्र
  • चुनाव से पहले पूर्वांचल में पैठ बनाने में जुटेगी बीजेपी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी समेत सभी विपक्षी दल प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिए हैं। बीजेपी जहां जनता के बीच अपने साढ़े चार साल के कामों को लेकर जा रही हैं। वहीं सपा, बसपा व कांग्रेस बीजेपी के विकास के वादों को न पूरा करने का आरोप लगाकर जनता को बीजेपी के पुरानें वादों को याद दिलानें में जुट गए हैं। सभी विपक्षी राजनीतिक दल मंहगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी को घेरते नजर आ रहे हैं। लेकिन बीजेपी अब पूरी तरह से यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर होमवर्क में जुट गई है। आपको बता दें कि बीजेपी अब पूर्वांचल को साधने के लिए काशी को अपना वॉर रूम बना रही है। 

मिशन यूपी केंद्र काशी!

बता दें आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है। अबकी बार बीजेपी अपने मिशन को कामयाब बनाने के लिए यूपी के मिशन का केंद्र काशी बनाएगी। गौरतलब है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद अब पार्टी का पूरा फोकस काशी के विकास मॉडल पर है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बाद अब काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के जरिए भाजपा प्रदेश को दूसरा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का लोकार्पण 13 दिसंबर को करेंगे। इतना ही नहीं पार्टी दिव्य काशी-भव्य काशी के तहत पूरे एक माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रही है।

पूर्वांचल की असली बिसात काशी में बिछ रह

आपको बता दें कि अबकी बार यूपी के रण की असली बिसात काशी मे बिछती दिख रही है। भाजपा द्वारा पूरा फोकस पूरब पर केंद्रित करने के साथ ही समाजवादी पार्टी भी इस हिस्से में पूरा दमखम दिखाने में जुट गई है। अयोध्या के बाद पार्टी अब अपने विकास के साथ हिन्दुत्व के मुद्दे को बाबा विश्वनाथ की धरती से धार देने की तैयारी में जुटी है। हालांकि बीते मंगलवार को योगी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्धाटन के समय ही जय हिंद व जय-जय श्री राम का नारा देकर संकेत साफ कर दिया कि बीजेपी हिंदुत्व को एजेंडे के साथ ही राष्ट्रवाद के एजेंड़ को भी यूपी चुनाव में बढ़ाएगी। 


 

Created On :   18 Nov 2021 12:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story