कर्नाटक में अपने मंत्री के बयान पर बुरी फंसी बीजेपी, कांग्रेस ने बोम्मई सरकार पर साधा निशाना
- पक्ष -विपक्ष के सवालों में घिरी बोम्मई सरकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार काम नहीं कर रही, हम बस किसी तरह संभाल रहे हैं। ये वाक्य कर्नाटक के कानून मंत्री जेसी मधुस्वामी का बताया जा रहा हैं। दरअसल मंत्री एस टी सोमशेखर के कार्यो को लेकर मंत्री मधुस्वामी ने कुछ टिप्पणी की थी। जिसे एक सामाजिक कार्यकर्ता ने रिकॉर्ड कर लिया। बस इसी रिकॉर्ड आवाज पर राज्य में पक्ष -विपक्ष के सवालों में बोम्मई सरकार घिरी हुई नजर आ रही है।
एबीपी न्यूज के मुताबिक कानून मंत्री मधुस्वामी के इस ऑडियो रिकॉर्डिंग से कर्नाटक राज्य में खलबली मच गई हैं। और बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी हो गआ हैं। राज्य सरकार के कई मंत्री कानून मंत्री को सलाह दे रहे है तो कुछ मधुस्वामी के बचाव में उतर आएं है। वहीं ऑडियो लीक होने के बाद विपक्षी कांग्रेस ने बसवराज बोम्मई की सरकार पर निशाना साधा है।
सहकारिता मंत्री एस टी सोमशेखर ने कहा मंत्री को ऐसा नहीं कहना चाहिए, यदि उन्होंने ऐसा कहा है तो वह उनके गलत विचार हैं। कानूनी मंत्री के इस बयान पर उद्यानिकी मंत्री मुनिरत्ना ने कहा उनको इस बयान पर तत्काल मंत्रिमंडल से त्याग पत्र दे देना चाहिए। हालांकि उच्च शिक्षा मंत्री सी एन अश्वथ नारायण मंत्री मधुस्वामी के बचाव पक्ष में साथ खड़े नजर आए।
दरअसल निजी न्यूज चैनल के मुताबिक इस रिकॉर्डिंग में तथाकथित तौर पर मंत्री के द्वारा कहा जा रहा है कि राज्य सरकार काम नहीं कर रही है, बीजेपी सिर्फ 2023 के विधानसभा चुनावों तक सिर्फ चीजों का मैनेजमेंट कर रही हैं।
मंत्री की ऑडियो क्लिप में आगे कहा गया है कि सरकार काम नहीं कर रही, हम किसी तरह संभाल रहे हैं। मंत्री के इस बयान की बीजेपी नेता और मंत्रियों की तरफ से जमकर आलोचना की जा रही है। कुछ बीजेपी नेता रिकॉर्डिंग को साजिश भी बता रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री और एक सामाजिक कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग शनिवार को सामने आई। जिसमें मंत्री सामाजिक कार्यकर्ता से यह कहते हुए सुनाई दे रहे है, हम यहां सरकार नहीं चला रहे, हम बस किसी तरह संभाल रहे हैं और अगले 7-8 महीने तक हमें किसी तरह सरकार को खींचना है।
Created On :   16 Aug 2022 5:07 PM IST