अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर बात कर जोशीमठ मामले पर जानकारी ली

Amit Shah talked to CM Dhami over the phone and inquired about the Joshimath case.
अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर बात कर जोशीमठ मामले पर जानकारी ली
जोशीमठ भू धंसाव अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर बात कर जोशीमठ मामले पर जानकारी ली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है। जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने मुख्यमंत्री से जोशीमठ में मौजूदा हालात और बचाव अभियान का फीडबैक लिया है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र जोशीमठ में सामने आ रहे हालात पर करीब से नजर रखे हुए है। बता दें कि इससे पहले आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सीएम धामी से बात की थी।

जोशीमठ में भू धंसाव को लेकर वहां संकट की स्थिति बरकरार है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद है। इन सब के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर जोशीमठ के मुद्दे पर बातचीत की है। जानकारी के अनुसार गृह मंत्री ने केंद्र की तरफ से उत्तराखंड को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है।

जोशीमठ के पल पल के घटनाक्रमों और आवश्यक कार्यवाहियों पर केंद्रीय नेतृत्व नजर बनाए हुए हैं। वहीं सीमा प्रबंधन सचिव डॉ. धर्मेंद्र सिंह गंगवार के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम भी जोशीमठ में हालात का जायजा ले रही है। ये टीम जल्द ही केन्द्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 Jan 2023 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story