अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे मोदी

Amit Shah made a big announcement, Modi will become the PM of the country for the third time.
अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे मोदी
शाह ने फूंका चुनावी बिगुल अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे मोदी

डिजिटल डेस्क, ईटानगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि भाजपा कितनी सीट जीतकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने वाली है। शाह ने असम के डिब्रूगढ़ में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया है कि फिर एक बार बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, ''मैं कांग्रेस को बताना चाहूंगा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा 14 में से 12 सीट जीतेगी और नरेंद्र मोदी 300 से ज्यादा सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल कर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।'' साथ ही उन्होंने अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत जल्द ही इनका सफाया हो जाएगा। अमित शाह ने डिब्रूगढ़ में बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय की आधारशिला रखी।

अमित शाह ने हिमंत सरकार की नई योजनाओं गिनाई

शाह ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा के नेतृत्व में शुरू की गई योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए असम सरकार की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा, '' मैं 2016 में पूर्वोत्तर में बीजेपी के विजय मार्च शुरू करने के लिए असम के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और सहयोगी क्षेत्र के सभी राज्यों में सत्ता में है। वहीं, कांग्रेस, पूर्वोत्तर में कुछ साल पहले, सबसे बड़ी पार्टी रही, जो अब पूरी तरह से मिट चुकी है।''

देश को बदनाम कर रहे राहुल

शाह ने हाल ही में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि, बीजेपी त्रिपुरा में दूसरी बार सत्ता में आई है। अमित शाह ने सवाल करते हुए कहा कि ''राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया, लेकिन तीन पूर्वोत्तर राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो गया। लेकिन वह नहीं बदलेगा। राहुल विदेश जाकर देश को बदनाम करते हैं। क्या किसी भी देशभक्त नागरिक से इस व्यवहार की अपेक्षा की जा सकती है?''

अब समय बदल गया है कांग्रेस को भी बदलना पड़ेगा
 
शाह ने कहा, '' राहुल, अब तुम्हारे बदलने का समय आ गया है। नहीं तो पूरे देश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा, जैसे कि पूर्वोत्तर में हुआ। पीएम मोदी ने बाहरी खतरों से देश की रक्षा की और पूर्वोत्तर में शांति लेकर आए हैं, लेकिन कांग्रेस उनकी कब्र खोदना चाहती है। मैं उनसे कहता हूं कि आप मोदी को जितना गाली देंगे, बीजेपी का कमल उतना ही खिलेगा।''

बता दें कि अमित शाह पूर्वोत्तर के दो दिन के दौरे पर निकले हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में किबिथू का दौरा किया था। यहां पर उन्होंने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को लॉन्च किया। इस योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित गांवो को विकसित किया जायेगा। यानि इन क्षेत्रों में बिजली, सड़क और नेटवर्क की बेहतर सुविधा होगी।

Created On :   11 April 2023 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story