अमित शाह ने आज गुजरात गौरव यात्रा को दिखाई हरी झंडी
- झंडी दिखाकर रवाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार (आज) गुजरात का दौरा करने वाले हैं। अमित शाह यहां गुजरात गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज सुबह 10.30 बजे संत सवैयानाथ समाधि स्थान में दर्शन करेंगे। उसके बाद अहमदाबाद में गुजरात गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा दोपहर 1 बजे वह उनाई, नवसारी में उनाई माता मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे। वहां से भी अमित शाह गुजरात गौरव यात्रा और आदिवासी विकास यात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं।
दरअसल, भाजपा ने राज्य में पांच गौरव यात्राओं की योजना बनाई है। इसमें से दो को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और तीन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
गौरतलब है कि, आगामी चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 16 राष्ट्रीय नेताओं और 14 राज्य नेताओं को गौरव यात्रा में साथ देने के लिए नियुक्त किया है। यह यात्रा गुजरात की 144 विधानसभा सीटों को कवर करेगी।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 Oct 2022 10:00 AM IST