बिहार सीएम नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच तीखी नोकझोंक
- छींटाकशी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजनीति में बयानबाजी रूकने का नाम नहीं ले रही है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आए दिन बयानों को लेकर दो दो हाथ होने की खबर डेली सुनने को मिल रही है। दोनों की एक दूसरे पर हो रही बयानबाजी को राजनीति में छींटाकशी के रूप में देखा जा रहा है।
नीतीश कुमार पर अब धीरे-धीरे उनकी उम्र का असर दिखने लगा है। वे अकेले पड़ गए हैं जिस कारण से वह कुछ भी बोल रहे है। वे कह रहे हैं कि मैं BJP के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ विलय करने को कहा: प्रशांत किशोर https://t.co/oS8r9XFRT6 pic.twitter.com/k86iG2gzB5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2022
पीके ने सीएम नीतीश के एक बयान को लेकर कहा कि नीतीश कुमार पर अब धीरे-धीरे उनकी उम्र का असर दिखने लगा है। वे अकेले पड़ गए हैं जिस कारण से वह कुछ भी बोल रहे है। वे कह रहे हैं कि मैं बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ विलय करने को कहा। मैं अगर BJP के एजेंडे पर काम करूंगा तो कांग्रेस और JDU को मजबूत करने के लिए उन्हें एक साथ विलय करने को क्यों कहूंगा
इससे पहले मीडिया में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दावे के बारे में पूछे जाने पर कि नीतीश कुमार ने उन्हें हाल ही में एक पद की पेशकश की है बिहार मुख्यमंत्री ने कहा,"यह झूठ है,उन्हें जो बोलना है बोले, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। 4-5 साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का विलय कर लीजिए।
मैं अगर BJP के एजेंडे पर काम करूंगा तो कांग्रेस और JDU को मजबूत करने के लिए उन्हें एक साथ विलय करने को क्यों कहूंगा: प्रशांत किशोर pic.twitter.com/vlT0TxUN2g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2022
Created On :   9 Oct 2022 12:12 PM IST