बिहार सीएम नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच तीखी नोकझोंक

A heated argument between Bihar CM Nitish Kumar and election strategist Prashant Kishor
बिहार सीएम नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच तीखी नोकझोंक
आरोप- प्रत्यारोप बिहार सीएम नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच तीखी नोकझोंक
हाईलाइट
  • छींटाकशी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजनीति में बयानबाजी रूकने का नाम नहीं ले रही है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आए दिन बयानों को लेकर दो दो हाथ होने की खबर डेली सुनने को मिल रही है। दोनों की एक दूसरे पर हो रही बयानबाजी को राजनीति में छींटाकशी के रूप में देखा जा रहा है।

पीके ने सीएम नीतीश के एक बयान को लेकर कहा कि नीतीश कुमार पर अब धीरे-धीरे उनकी उम्र का असर दिखने लगा है। वे अकेले पड़ गए हैं जिस कारण से वह कुछ भी बोल रहे है। वे कह रहे हैं कि मैं बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ विलय करने को कहा। मैं अगर BJP के एजेंडे पर काम करूंगा तो कांग्रेस और JDU को मजबूत करने के लिए उन्हें एक साथ विलय करने को क्यों कहूंगा

 इससे पहले मीडिया में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दावे के बारे में पूछे जाने पर कि नीतीश कुमार ने उन्हें हाल ही में एक पद की पेशकश की है बिहार मुख्यमंत्री ने कहा,"यह झूठ है,उन्हें जो बोलना है बोले, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। 4-5 साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का विलय कर लीजिए।

 

Created On :   9 Oct 2022 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story