NDA Meeting: एनडीए दल की बैठक, पीएम मोदी के नेतृत्व में होगी चर्चा, बैठक में अजित पवार होंगे शामिल
- आम चुनाव को देखते हुए NDA की बैठक
- पीएम मोदी भी होंगे शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दल एकजुटता का संदेश दे रहे हैं। इसी बीच एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने भी गठबंधन के अपने साथियों को एक विशेष मीटिंग के लिए बुलाया है, जो आज (18 जुलाई) दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित की गई है। कहा जा रहा है कि विपक्ष की बैठक को देखते हुए बीजेपी ने एनडीए की बैठक बुलाई है। इस बैठक में 38 पार्टियों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। विपक्ष की बैठक पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि, बेंगलुरु में सारे चोर एकजुट हो रहे हैं लेकिन सवाल वही एक बना हुआ है आखिर इस बारात का दूल्हा कौन? जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि, विपक्ष की एकता को देख बीजेपी घबरा हुई है। मोदी जी को हार का डर सताने लगा है जिसको देख एनडीए दल की बैठक बुलाई गई है।
मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा एनडीए की बैठक के लिए पहुंचे
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा एनडीए की बैठक के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचे।
नड्डा पहुंचे 'द अशोक होटल' पहुंचे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा NDA की बैठक के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचे।
बैठक के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचे चिरागल पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) प्रमुख चिराग पासवान NDA की बैठक के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचे।
बैठक से पहले पीएम मोदी ने किया ट्वीट
दिल्ली में एनडीए की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "हमारा गठबंधन एक समय-परीक्षित गठबंधन है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।"
एनडीए की बैठक से पहले राजनाथ सिंह के आवास पर मीटिंग
एनडीए की बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक चल रही है। बैठक में संसद के आगामी सत्र समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो रही है। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव जैसे अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
बैठक के लिए एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंचे
एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंच चुके हैं। मीटिंग से पहले उन्होंने कहा, "एनडीए की आज बैठक हो रही है। इसमें लगभग 38 पार्टियां शामिल होंगी। शिवसेना-भाजपा का पुराना गठबंधन है। एक तरफ एक विचारधारा वाला गठबंधन है वहीं दूसरी तरफ वह गठबंधन है जहां इतने सारे लोग मिलकर भी एक नेता नहीं बना पाए।"
चाचा-भतीजे की लड़ाई होगी ?
एनडीए दल की बैठक से पहले चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस में खींचतान दिख सकती है। मीटिंग से पहले लोजमा (आर) सुप्रीमो ने कहा कि,लंबे समय से बातचीत का दौर चल रहा था, हमारी कुछ प्राथमिकताएं थी जिन पर चर्चा हुई और दोनों तरफ से सहमति बनी। लक्ष्य हमारा 2024 और 2025 के विधानसभा है जिसके लिए एनडीए आगे बढ़ रही है। चाचा पशुपति पारस ने कहा कि एनडीए गठबंधन की बैठक आज है। मैं भी बैठक में जा रहा हूं। 2024 को फिर से चुनाव में एनडीए गठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिलेगा। विपक्ष की बैठक 23 जून को भी हुई थी लेकिन क्या हुआ? उस बैठक में जो 17 दल के नेता आए थे उनमें से 3 नेता एनडीए गठबंधन में चले आए हैं। विपक्ष हर दिन टूट रहा है। विपक्ष कभी एकजुट नहीं होगा।
एनडीए दल की बैठक शाम साढ़े तीन बजे रखी गई है। जिसमें 38 राजनैतिक दल शामिल होने वाले हैं। जिनके नाम इस प्रकार हैं
- भारतीय जनता पार्टी
- शिवसेना (शिंदे)
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट)
- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति कुमार पारस)
- अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एडप्पादी के. पलानीस्वामी)
- अपना दल (सोनीलाल)
- नेशनल पीपुल्स पार्टी (कॉनराड सैन)
- नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी से नेफ्यू रियो नागालैंड के मुख्यमंत्री
- ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन से सुदेश महतो
- सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा से प्रेम सिंह तमांग सिक्किम के सीएम
- मिज़ो नेशनल फ्रंट, मिज़ोरम
- इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा
- नागा पीपुल्स फ्रंट, नागालैंड
- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) रामदास अठावले महाराष्ट्र
- असम गण परिषद
- पट्टली मक्कल काचीडॉ अंबुमणि
- तमिल मनीला कांग्रेस
- यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, असम
- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, ओम प्रकाश राजभर, उत्तर प्रदेश
- शिरोमणि अकाली दल संयुक्त सुखदेव सिंह ढींडसा
- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी सुदीन धवलीकर गोवा
- जननायक जनता पार्टी (हरियाणा)
- प्रहार जनशक्ति पार्टी ओमप्रकाश बाबाराव कडू (महाराष्ट्र)
- राष्ट्रीय समाज पक्ष
- जन सुराज्य शक्ति पार्टी (महाराष्ट्र) विनय कोरे
- कुकी पीपुल्स अलायंस (मणिपुर)
- यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (मेघालय)
- हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (मेघालय)
- निषाद पार्टी (यूपी) संजय निषाद
- एआईएनआरसी (पुडुचेरी)
- हम (बिहार) मांझी
- जन सेना पार्टी (आंध्र प्रदेश)
- हरियाणा लोकहित पार्टी (हरियाणा) गोपाल कांडा।
- भारत धर्म जन सेना (केरल)
- केरल कामराज कांग्रेस (करेला)
- पुठिया तमिलागम पार्टी (तमिलनाडु)
- लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) बिहार
- गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट, पश्चिम बंगाल
बैठक से ठीक पहले पीएम का निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंंडमान और निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वहां की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, बेल पर एक परिवार बाहर है अदालत जब फैसला सुनाती है तो सवाल खड़े करते हैं। पीएम ने आगे कहा, "लंबे समय तक भारत में विकास का दायरा कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण देश के दूर दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं। ये दल उन्हीं कामों को प्राथमिकता देते थे जिसमें इनका खुद का भला हो इनके परिवार का भला हो, नतीजा ये हुआ कि जो आदिवासी क्षेत्र और द्वीप हैं वहां की जनता विकास से वंचित रही, विकास के लिए तरसती रही।"
पीएम मोदी ने आगे कहा, "पिछले 9 वर्षों में हमने न केवल पुरानी सरकारों की गलतियों को सुधारा है, बल्कि लोगों को नई सुविधाएं और रास्ते भी दिए हैं। भारत में विकास का एक नया मॉडल विकसित हुआ है। यह 'सबका साथ, सबका विकास' का मॉडल है।" इसके अलावा पीएम मोदी ने बंगाल पंचायत चुनाव में हुए हिंसा को लेकर कांग्रेस को घेरा और कहा कि, कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता हिंसा में मारे गए लेकिन जुबान पर ताला लगा है उनके कार्यकर्ता गुहार लगा रहे हैं लेकिन कान पर जूं नहीं रेंग रही।
मेरा रास्ता एनडीए के साथ- ओम प्रकाश राजभर
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए दल की बैठक से पहले मीडिया से बातचीत में कहा, "देश की राजनीति में अब लड़ाई नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, लखनऊ में ही देखें तो विपक्ष कहां जीतेगा? भाजपा का पूरे देश में जनाधार है।" इसके अलावा राजभर ने भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर कहा,"वह राजनीति का एक हिस्सा है, जाना सभी को दिल्ली होता है। अब मेरा रास्ता एनडीए के साथ ही 100% रहेगा।"
पीएम के नेतृत्व में एनडीए की बैठक
इस बैठक का नेतृत्व स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अपने सहयोगी दलों से आम चुनाव से लेकर इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर सुझाव मांगने वाले हैं। खबरें ये भी हैं कि, एनडीए की बैठक में गठबंधन को और मजबूत करने एवं अपने साथ अन्य राजनीतिक दलों को जोड़ने पर भी चर्चा हो सकती है ताकि विपक्षी एकता को कड़ी टक्कर दिया जा सके।
Created On :   18 July 2023 9:18 AM IST