मुर्शिदाबाद हिंसा: 'ममता दीदी के शासन में हिंदुओं पर अत्याचार हुआ..', पं. बंगाल की सीएम पर बरसीं नवनीत राणा

ममता दीदी के शासन में हिंदुओं पर अत्याचार हुआ.., पं. बंगाल की सीएम पर बरसीं नवनीत राणा
  • मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर गरमाई सियासत
  • बीजेपी नेता नवनीत राणा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
  • पुलिस ने अब तक 200 लोगों को गिरफ्तार किया

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। वक्फ कानून के विरोध में पं. बंगाल में हुई हिंसा को लेकर सियासत गरमाई हुई है। विपक्षी दल सूबे की टीएमसी सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने बंगाल सीएम ममता बनर्जी भूल गई हैं कि देश के पीएम रामभक्त हैं।

मीडिया से बात करते हुए राणा ने कहा, "जब से ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हैं, तब से लेकर आज तक का इतिहास है। जब आप इनके पन्नों को खोलेंगे तो यही दिखाई देगा कि जब जब मतदान हुआ, जब जब राजनीति हुई तो वहां पर सिर्फ हिंदू विचारधारा के लोगों पर अत्याचार हुआ। हिंदू बेटियों के साथ बलात्कार किए गए। उनके घर जलाए गए, उनके व्यापार बंद किए गए। ममता दीदी को ये गलतफहमी हो गई है कि वो बंगाल का चित्र बांग्लादेश की तरह निर्माण करेंगी। लेकिन वो भूल गई हैं कि इस देश में जो आज प्रधानमंत्री बैठे हुए हैं, वो रामभक्त हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस के कार्यकाल में वो सब चित्र चल गया लेकिन अब बंगाल में वो नहीं चलेगा। अगर जरूरत पड़ी तो हम जैसे विचारधारा के लोग जाकर ममता दीदी की जगह खुद बताएंगे।"

बता दें कि बीते शुक्रवार को पं. बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसने थोड़ी देर बाद हिंसा का रूप ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुर्शिदाबाद के मुस्लिम बहुल इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए। हिंसा के बाद पुलिस ने छानबीन कर 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया।

Created On :   14 April 2025 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story