हरियाणा के रोहतक में फैली सनसनी: कांग्रेस की महिला नेता का सूटकेस में शव मिलने से मचा हड़कंप, राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में आई थी नजर

- हरियाणा में कांग्रेस महिला नेता का शव मिलने से सनसनी
- रोहतक के बस स्टैंड पर रखे सूटकेस में मिला शव
- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्र में मृतक आई थी नजर
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा के रोहतक के सांपला कस्बे के बस स्टैंड में एक युवकी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, पुलिस को एक सूटकेस में शव मिलने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम बस स्टैंड पहुंची। इस दौरान सूटकेस खोलने पर अधिकारियों समेत आसपास के लोगों के होश उड़ गए। इस सूटकेस में एक युवती की लाश मिली थी।
पुलिस ने गला घोंटकर मारने की जताई आशंका
इस मामले में पुलिस ने युवती के गला घोंटकर मारने की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा दिया है।
बता दें, कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देखा गया था। हिमानी नरवाल ने सोशल मीडिया पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और रोहतक की विधायक बीबी बत्रा के साथ कई फोटोज पोस्ट की है।
मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम
इस मामले के बाद हरियाणा में सियासी हलचल भी तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने हिमानी नरवाल की हत्या की आशंका जताई है। इसके अलावा उन्होंने हत्या की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित करने की अपील की है। उन्होंने मृतका की मौते पर कहा कि हिमानी नरवाल कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं जो पार्टी के हर कार्यक्रम में भाग लेती थीं। बता दें, रोहतक के सांपला बस स्टैंड से पुल के पास जो सड़क दिल्ली की ओर जाती है। इस जगह पर एक नीले रंग का बड़ा सूटकेस रखा हुआ था। किसी अज्ञात ने इसकी सूचना सांपला था।
इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया था। इस दौरान एफएसएल टीम को सूटकेस में 20 से 22 साल की युवती का शव मिला। युवती के गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और हाथों पर मेहंदी भी लगी हुई थी। इस बारे में सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया की इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंच गई । उन्होंने मामले की शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई है।
Created On :   1 March 2025 11:17 PM IST