दिल्ली चुनाव नतीजा 2025: बीजेपी की ओर से 15 करोड़ का ऑफर मिलने वाले का दावा करने वाले मुकेश अहलावत जीते, 17126 वोटों से मिली जीत

बीजेपी की ओर से 15 करोड़ का ऑफर मिलने वाले का दावा करने वाले मुकेश अहलावत जीते, 17126 वोटों से मिली जीत
  • बीजेपी को राज्य में मिली 48 सीटें
  • आप को राज्य में मिली 22 सीटें
  • कांग्रेस को मिली जीरो सीटें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत सुल्तानपुर माजरा सीट से चुनाव जीत गए हैं। चुनाव नतीजों से ठीक दो दिन पहले मुकेश अहलावत अचानक सुर्खियों में आ गए थे। उन्होंने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था।

अहलावत सुल्तानपुर माजरा सीट पर 17126 वोटों से जीते हैं। उन्होंने कुल 58767 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार करम सिंह कर्मा दूसरे नंबर पर रहे हैं। उन्हें कुल 41641 वोट मिले हैं। यहां कांग्रेस उम्मीदवार जय किशन को मात्र 8688 वोट मिले हैं।

मुकेश अहलावत का आरोप

बता दें कि, इससे पहले आप उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने आरोप लगाया है कि मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी केजरीवाल का साथ नहीं छोडूंगा। मुझे इस नंबर से फोन आया। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे। “आप” छोड़ के आ जाओ। मैं इनको कहना चाहता हूं कि जो इज्जत केजरीवाल ने और “आप” पार्टी ने मुझे दी है, मैं मरते दम तक अपने पार्टी को नहीं छोड़ूंगा।

केजरीवाल ने भी बीजेपी पर लगाया था आरोप

बीते दिन बुधवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा था कि कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या ज़रूरत है? जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।

सीएम आतिशी ने बीजेपी को घेरा था

इसके बाद सीएम आतिशी का भी एक ट्वीट सामने आया था। जिसमें सीएम आतिशी ने कहा था कि अगर गाली गलौज पार्टी की 50 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह दिखा रहा है कि एक्ज़िट पोल एक साज़िश हैं आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की!

Created On :   9 Feb 2025 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story