संविधान सुरक्षा सम्मेलन: मोहन भागवत, बीजेपी और मोदी सरकार की विचारधारा पर हमला, पटना पहुंचे राहुल गांधी ने कहा- पॉवर अडानी-अंबानी और RSS के पास चली गई
- शनिवार को बिहार के पटना पहुंचे राहुल गांधी
- संविधान सुरक्षा सम्मेलन को किया संबोधित
- कहा- पॉवर अडानी-अंबानी और RSS के पास चली गई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना के बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान सिर्फ किताब नहीं है। इस किताब में हजारों साल की सोच है। इसमें हिंदुस्तान की सोच है। इस संविधान में भगवान बुद्ध, नारायण गुरु जी, बसवन्ना जी, फुले जी, गांधी जी, अंबेडकर जी की आवाज है। इतना ही नहीं, इसमें दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के साथ हुए अन्याय का दुख-दर्द भी है। हमारे संविधान ने इस दर्द को कम करने का काम किया है।
राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना से ही देश की सही स्थिति पता लगेगी। इससे सभी को पता चल जाएगा कि हमारी आबादी कितनी है और भागीदारी कितनी। देश में जातिगत जनगणना के आधार पर ही नीतियां बननी चाहिए। आज देश में अन्याय के कारण पूरा तंत्र बिखर रहा है। लोगों के पास रोजगार नहीं है, किसान को सही दाम नहीं मिलता, मजदूर को सही मजदूरी नहीं मिलती, क्योंकि देश का सारा धन चंद लोगों के पास जा रहा है। जातिगत जनगणना के बिना विकास की सही तरीके से बात नहीं की जा सकती है।
आरएसएस पर हमला
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हम चाहते थे कि जैसे गंगा का पानी हर जगह बहता है, वैसे ही संविधान की विचारधारा भी देश के हर व्यक्ति, हर संस्था तक पहुंचे। कुछ दिन पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली थी। अगर RSS प्रमुख मोहन भागवत कह रहे हैं कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली, तो वे भारत के संविधान को खारिज कर रहे हैं। वे (RSS प्रमुख मोहन भागवत) भारत की हर संस्था से डॉ. बीआर अंबेडकर, भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी की विचारधारा को मिटा रहे हैं।"
राहुल गांधी ने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी और BJP के लोग कहते थे कि- अगर हमारी 400 से ज्यादा सीटें आईं, तो हम संविधान बदल देंगे। लेकिन जब हम लोगों ने मिलकर नरेंद्र मोदी को संविधान की सच्चाई समझाई, तो उन्होंने संविधान को माथे से लगा लिया। BJP के लोग संविधान को ख़त्म करना चाहते थे, लेकिन हिंदुस्तान की जनता ने कहा कि अगर आप इसकी इज्जत नहीं करेंगे तो हम आपको उठाकर फेंक देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको कुछ आंकड़े देना चाहता हूं। आपने रिप्रेजेंटेशन की बात की, आपने कहा कि पॉलिटिकल रिप्रेजेंटेशन होना चाहिए, लेकिन आज के हिंदुस्तान में MLA और MP के पास कोई पॉवर नहीं है। मैं लोकसभा में BJP के पिछड़े वर्ग, दलित वर्ग, आदिवासी वर्ग के MP से मिलता हूं। वे कहते हैं कि हमारे पास कोई पॉवर नहीं है। यानी पॉवर कहीं और है, रिप्रजेंटेशन कहीं और इसका मतलब ये नहीं है कि रिप्रेजेंटेशन नहीं मिलना चाहिए, लेकिन मेरा कहना है सिर्फ रिप्रेजेंटेशन से काम नहीं होने वाला है।
बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालिए- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि आप हिंदुस्तान की बड़ी-बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालिए। मीडिया में एंकर्स की लिस्ट निकालिए, मालिकों की लिस्ट निकालिए। इस कंपनियों के मालिक, मैनेजमेंट में आपको एक भी पिछड़ा, दलित, आदिवासी वर्ग के व्यक्ति का नाम नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले मैं सोच रहा था कि: मीडिया किसानों की बात क्यों नहीं करती, देश से जुड़े मुद्दे क्यों उठाती, बेरोजगारी पर बात क्यों नहीं करती? फिर मैंने लिस्ट निकाली तो पता चला कि इनके मालिकों में कोई भी दलित, पिछड़े, आदिवासी वर्ग से नहीं था। संविधान में हिंदुस्तान की आत्मा है। इसने देशवासियों को स्वाभिमान और सम्मान से जीने का अधिकार दिया है। हम हर कीमत पर इसकी रक्षा करते रहेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं कुछ समय पहले रात में AIIMS गया। सैकड़ों लोग मेट्रो स्टेशन में लेटे हुए हैं। किसी को कैंसर है, किसी को दिल की बीमारी है और किसी को सांस लेने में तकलीफ है। उनके लिए न खाने की सुविधा है, न ही शौचालय की व्यवस्था और लोग प्राइवेट हॉस्पिटल जा नहीं सकते। राहुल गांधी ने कहा कि आपने लड़ाई लड़कर राजनीतिक रिप्रेजेंटेशन तो पा लिया, लेकिन आपको सत्ता कहीं नहीं मिली। जब इन लोगों को पता लगा कि पिछड़ा वर्ग, दलित रिप्रेजेंटेशन ले रहा है, तो आपको रिप्रजेंटेशन देकर पॉवर कहीं और ले गए। पता है पॉवर कहां गई? वो पॉवर अडानी-अंबानी और RSS के पास चली गई।
Created On :   18 Jan 2025 5:34 PM IST