मध्य प्रदेश सियासत: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भेजा 20 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस, सियासी बयानबाजी की जंग अब जाएगी अदालत?

- उमंग सिंगार को गोविंद सिंह राजपूत ने भेजा मानहानि का नोटिस
- उमंग सिंगार ने हाल ही में गोविंद सिंह राजपूत पर लगाया था आरोप
- कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे दोनों नेता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और गोविंद सिंह राजपूत के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। इस बीच गोविंद सिंह राजपूत ने उमंग सिंगार को 20 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। हाल ही में कांग्रेस नेता उमंग सिंगार ने गोविंद सिंह राजपूत का नाम सौरभ शर्मा से जोड़कर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद बीजेपी नेता गोविंद सिंह राजपूत ने उमंग सिंगार को अवमानना का नोटिस भेजा है।
बता दें कि, परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई का पर्दाफाश हुआ। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। जनसभा को संबोधित करते हुए उमंग सिघार ने सौरभ शर्मा के तार दोनों मंत्रियों के साथ जुड़े होने का आरोप लगाया था। इसके अलावा गोविंद सिंह राजपूत पर 1500 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया था। अब उमंग सिंघार के आरोपों पर गोविंद सिंह राजपूत ने 20 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।
दो दोस्त की दुश्मनी हुई गहरी
गौरतलब है कि, गोविंद सिंह राजपूत और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एक समय अच्छे दोस्त हुआ करते थे। राज्य में इनकी दोस्ती की खूब चर्चा होती थी। लेकिन, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 2020 में कांग्रेस को छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद इन दोनों राजनेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो गई। हालांकि, यह पहला ऐसा मौका है जब उमंग सिंघार को राजपूत ने 20 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।
सिंधार ने नोटिस पर दी प्रतिक्रिया
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने राजपूत के नोटिस पर जवाब सोशल मीडिया पर दिया है। सिंघार ने लिखा है कि नोटिस का जवाब दिया जाएगा डरेंगे नहीं। दोनों नेताओं के बयानों से स्पष्ट हो गया है कि दोनों नेता अब पीछे नहीं हटेंगे। अब दोनों नेताओं के बीच की लड़ाई अदालत तक जा सकती है।
Created On :   4 March 2025 5:45 PM IST