Milkipur By-Election Results 2025: बीजेपी की शानदार जीत दर्ज होने के बाद सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कह दी ये बड़ी बात

बीजेपी की शानदार जीत दर्ज होने के बाद सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कह दी ये बड़ी बात
  • उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की जीत
  • बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने की जीत दर्ज
  • सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी ने अपनी करारी जीत हासिल कर ली है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को मिली है, जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने इस जीत का पूरा-पूरा श्रेय प्रधानमंत्री को दिया है।

मिल्कीपुर की जीत पर क्या कहा सीएम योगी ने?

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि, 'मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई! यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 'डबल इंजन की भाजपा सरकार' की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है। विजयी प्रत्याशी श्री चंद्रभानु पासवान जी को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन! जय श्री राम!'

दिल्ली में भी बीजेपी की जीत पर दी प्रतिक्रिया

इसके बाद सीएम योगी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, 'दिल्ली विधान सभा चुनाव-2025 में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय की समर्पित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व और उनकी सर्वहितग्राही, लोक-कल्याणकारी और समग्र उत्थान को समर्पित विकासपरक नीतियों पर दिल्ली वासियों के विश्वास की मुहर है। सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई एवं दिल्ली की सुशासन प्रेमी देवतुल्य जनता-जनार्दन का अभिनंदन!'

यह भी पढ़े -दिल्ली चुनाव संगम विहार में भाजपा के चंदन चौधरी ने दर्ज की सबसे करीबी जीत, नोटा से भी कम रहा अंतर

Created On :   8 Feb 2025 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story