Milkipur Exit Poll 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर खिलेगा कम या फिर दौड़ेगी सपा की साइकल, एग्जिट पोल के आंकड़े में इस पार्टी की जीत

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर खिलेगा कम या फिर दौड़ेगी सपा की साइकल, एग्जिट पोल के आंकड़े में इस पार्टी की जीत
  • मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर संपन्न हुआ मतदान
  • कुल 65 फीसदी वोटरों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
  • वोटिंग के बाद सामने आया एग्जिट पोल

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। यूपी के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए आज यानी बुधवार को वोटिंग हुई। इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। चुनाव आयोग के अंतिम आंकड़ो के अनुसार शाम 5 बजे तक मिल्कीपुर में 65 फीसदी मतदान हुआ है। इस सीट पर सपा ने फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा है। इसके अलावा चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी ने संतोष कुमार चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।

एग्जिट पोल आया सामने

वोटिंग के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट का एग्जिट पोल सामने आया है। स्थानीय पत्रकारों के इस एग्जिट पोल में मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत का दावा किया गया है। पत्रकारों के मुताबिक यह ब्राम्हण बहुल इलाका है और इस बार यहां ब्राम्हणों में एकजुटता नजर आई है। इस वर्ग ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा को सपोर्ट किया था, लेकिन इस बार वह बीजेपी की तरफ शिफ्ट हुए हैं। केवल ब्राम्हण ही नहीं इस बार मिल्कीपुर में सभी जातियों का झुकाव बीजेपी की ओर देखा गया है। इसलिए ये कहा जा रहा है कि बीजेपी इस सीट पर जीत हासिल कर सकती है।

सपा की कार्यकर्ताओं से अपील

उधर, मतदान समाप्त हो जाने के बाद सपा ने अपने कार्यकर्ताओं से खास अपील की है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान खत्म होने बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जबतक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें। मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, आपलोग उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आए। साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करे और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं।

Created On :   5 Feb 2025 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story