Controversy over statement: 'महाकुंभ को 'मृत्युकुंभ' कहना सनातनियों की आस्था का अपमान', ममता बनर्जी पर भड़के कैशव प्रसाद मौर्य, माफी मांगने की अपील की

महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहना सनातनियों की आस्था का अपमान, ममता बनर्जी पर भड़के कैशव प्रसाद मौर्य, माफी मांगने की अपील की
  • ममता बनर्जी ने महाकुंभ को 'मृत्युकुंभ' कहा
  • केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार
  • विपक्ष को बताया बीमार मानसिकता का शिकार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। टीमएसी प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को मृत्यूकुंभ कहने पर सियासत गरमाई हुई है। एनडीए के नेता जहां इसे लेकर बंगाल सीएम पर हमलावर हैं वहीं इंडिया गठबंधन के नेता उनके बचाव में उतर आए हैं। इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ममता के बयान को लेकर पूरे विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, तीनों का बयान हिंदुओं, श्रद्धालुओं और महाकुंभ के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के लोग मानसिक तौर पर बीमार हैं। वे सभी अपना इलाज करवाएं। लोगों की आस्था को जो चोट पहुंचाने का काम किया गया है, उसके लिए पूरे देश से माफी मांगें। उन्हें श्रद्धालुओं और प्रदेश की जनता से भी क्षमा मांगनी चाहिए। इन्हें मुस्लिम तुष्टिकरण की घटिया राजनीति की सजा पहले ही मिल चुकी है।

विपक्ष को केवल मुस्लिम तुष्टीकरण पसंद

मौर्य ने एक्स पर कहा कि विपक्ष को केवल माफिया, मोहर्रम, मौलान और मुस्लिम तुष्टीकरण पसंद है, इसलिए उन्हें बारतीय संस्कृति के विराट स्वरूप महाकुंभ से चिढ़ हो रही है। उन्होंने आग कहा कि महाकुंभ को 'मृत्युकुंभ' कहना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है। इस तरह के बयान विक्षिप्त मानसिकता को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने दूसरे पोस्ट में कहा कि किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना दुखद है किंतु कुंभ को ही मृत्यु कुंभ कहना सरासर ग़लत है। ममता दीदी माफी मांगे।

जनसागर प्रयाग में लगातार उमड़ रहा

उन्होंने कहा कि संगम का जल स्नान करने योग्य है। दुष्प्रचार करना, अफवाह फैलाना, किसी अनहोनी का इंतजार करना, यह अखिलेश यादव एंड कंपनी की कोशिश है। जनता उसे समझ रही है। जनता का जनसागर प्रयाग में लगातार उमड़ रहा है। उनकी सेवा करने का काम सरकार कर रही है। भाजपा के कार्यकर्ता और मेला प्रशासन भी सेवा में जुटे हैं।

Created On :   19 Feb 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story