महाराष्ट्र पॉलिटिक्स: शरद पवार वाली NCP के इस नेता के अजित पवार की पार्टी में शामिल होने की अटकलें! राज्य में सियासी पारा हाई

शरद पवार वाली NCP के इस नेता के अजित पवार की पार्टी में शामिल होने की अटकलें! राज्य में सियासी पारा हाई
  • महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में हलचल तेज
  • एनसपी नेता के अजित गुट में शामिल होने की अटकलें
  • एनसीपी चीफ शरद पवार की सामने आई प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में एनसीपी (शरद गुट) के नेता जयंत पाटील के डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी में शामिल होने की चर्चांए हैं। इसे लेकर अब खुद शरद पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि पहले ही मीडिया को अपना रुख बता दिया है। जयंत पाटिल ने कहा था कि उनको लेकर कोई भी चीज निश्चित नहीं है जिसके बाद उनके एनसीपी-एसपी छोड़ने की अटकलें शुरू हो गई थीं। जबकि शुक्रवार को जयंत पाटील ने शरद पवार से बारामती में मुलाकात की थी और सफाई देते हुए कहा था कि वह नाराज नहीं हैं और उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है।

जयंत पाटील के अजित गुट में जाने की अटकलें

इस बीच शरद पवार ने शनिवार को बारामती का दौरा किया। उन्होंने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मराठावाड़ा और विदर्भ के क्षेत्र में किसानों की आत्महत्या के मामले को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मदद के लिए एक नीति लानी चाहिए। दरअसल, उनका यह बयान ऐसे समय में आया जब राज्य के राहत एवं पुनर्वास विभाग ने एक आंकड़ा जारी कर बताया है कि 2024 में महाराष्ट्र में 2635 किसानों ने खुदकुशी कर ली।

शरद पवार ने कहा, "जो जानकारी मराठवाड़ा और विदर्भ से आ रही है वह चिंताजनक है। हम विभिन्न लोकेशन से सही जानकारी जुटाएंगे। केंद्र सरकार को किसानों को मदद करने के लिए नीति तैयार करनी चाहिए।'' किसानों के मुद्दे पर शरद पवार ने कहा कि खेती में क्रांति हो रही है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल जल्द ही गन्ने की खेती में किया जाएगा। एआई गन्ने की गुणवत्ता को बढ़ाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। कई शुगर फैक्ट्री एआई के जरिए खेती की प्रक्रिया को अपनाएंगे। सुगर फैक्ट्री के अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा। उन्होंने कहा कि जल्द क्रांतिकारी फैसला लिया जाएगा।

शरद पवार ने मीडिया से की बातचीत

इसके अलावा शरद पवार ने बीड में सरपंच की हत्या के मामले पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीड कभी शांतिपूर्ण जिला हुआ करता था। बीड की स्थिति कभी ऐसी नहीं थी। बीड से मेरी पार्टी के छह लोग निर्वाचित हुए थे। हालांकि कुछ लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग किया और हम उसके परिणाम देख रहे हैं।

Created On :   15 March 2025 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story