संसद शीतकालीन सत्र: 'मुझ पर की अपमानजनक टिप्पणियों को हटाया जाए...', राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से की मांग, टीएमसी ने किया पलटवार

मुझ पर की अपमानजनक टिप्पणियों को हटाया जाए..., राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से की मांग, टीएमसी ने किया पलटवार
  • राहुल गांधी ने अपनी ऊपर की गई टिप्पणियों को लेकर लोकसभा स्पीकर से की शिकायत
  • टीएमसी ने कांग्रेस-बीजेपी पर लगाया आरोप
  • शीतकालीन सत्र की शुरूआत से लेकर हर रोज विपक्ष संसद में कर रहा प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और उनसे उनके खिलाफ सदन में हुई अपमानजनक टिप्पणियों को हटाने का आग्रह किया। इससे पहले 5 दिसंबर को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और संबित पात्रा ने राहुल गांधी और हंगेरियन के बीच रिश्ते होने का आरोप लगाया। जिस पर कांग्रेस पार्टी की ओर से नाराजगी जाहिर की है।

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मैंने स्पीकर से मुलाकात कर कहा कि मेरे खिलाफ की जाने वाली अपमानजनक टिप्पणियों को हटाया जाना चाहिए। स्पीकर ने कहा है कि वे इस पर गौर करेंगे। हमारा उद्देश्य है कि सदन चलना चाहिए और सदन में चर्चा होनी चाहिए। वे मेरे बारे में जो चाहे कहें, लेकिन हम चाहते हैं कि सदन में चर्चा हो। 13 दिसंबर को संविधान पर चर्चा करने की बात तय हुई थी, ये चर्चा होनी चाहिए। मोदी सरकार अडानी पर चर्चा नहीं चाहती। वे मुद्दे को भटकाना चाहते हैं, लेकिन हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे। वे मेरे ऊपर चाहे जितने आरोप लगा लें, लेकिन हम सदन को चलाना चाहते हैं।'

टीएमसी ने कांग्रेस-बीजेपी पर लगाया आरोप

वहीं, राहुल गांधी के बयान के उलट, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि सदन बीजेपी और कांग्रेस के मुताबिक चलता है। उन्होंने आरोप लगाया, "वे तय करते हैं कि यह कब तक चलेगा। यह सही नहीं है। बीजेपी और कांग्रेस को बोलने का अधिक अवसर मिलता है। हमें बोलने का अवसर नहीं मिलता। अन्य राजनीतिक दल कष्ट झेल रहे हैं।"

बता दें कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के सहयोगी दल टीएमसी और समाजवादी ने संसद में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया था। 20 नवंबर को शीतकालीन सत्र शुरू के बाद से लेकर अभी तक करीब हर दिन विपक्ष ने सदन में विरोध प्रदर्शन किया है, जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हो रही है। इससे पहले, आज (बुधवार) को दिन में राहुल गांधी और विपक्षी इंडिया गठबंधन के कई सांसदों ने संसद में बीजेपी सदस्यों का गुलाब और तिरंगा भेंट किया था जिसके साथ ही उनसे सदन की कार्यवाही चलने देने का निवेदन किया था।

Created On :   11 Dec 2024 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story