रामनवमीं पर कोलकाता में हंगामा: पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में जुलूस पर हमला, बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार बोले - ममता बनर्जी का पुलिस हुई पंगु

पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में जुलूस पर हमला, बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार बोले - ममता बनर्जी का पुलिस हुई पंगु
  • बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार का बड़ा दावा
  • रामनवमीं जुलूस पर हमला होने का लगाया आरोप
  • पुलिस प्रशासन पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। आज देश के अलग-अलग इलाकों में धूमधाम से रामनवमीं का जुलूस निकाला गया। इस दौरान पं. बंगाल बीजेपी के प्रमुख और सांसद डॉ. सुकांता मजूमदार ने दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन प्वाइंट एरिया में रामनवमी जुलूस पर हमला किया गया। इसे लेकर ममता बनर्जी और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा और इसे टारगेटेड हिंसा बताया।

मजूमदार ने एक्स पर लिखा कि रामनवमी का जुलूस जैसे ही लौटा, कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन प्वाइंट इलाके में हिंदू भक्तों पर बर्बर हमला किया गया। केवल भगवा झंडा ले जाने की वजह से वाहनों पर पत्थर बरसाए गए। इससे गाड़ियों की विन्डशील्ड चकनाचूर हो गए। घटनास्थल पर अराजकता फैल गई। ये लक्षित हिंसा थी।

तब पुलिस कहां थी?

सुकांत मजूमदार ने पुलिस पर निशाना पर साधते हुए कहा कि जब हिंसा हुई तब पुलिस कहां थी? वहीं पर थी और खामोश होकर सब देख रही थी। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का पुलिसबल पूरी तरह से पंगु दिखाई दे रहा था। निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि ये कायरतापूर्ण निष्क्रियता एक बात साबित करती है कि रामनवमी के दौरान एकजुट बंगाली हिंदुओं की दहाड़ ने सिस्टम को हिलाकर रख दिया है।

उन्होंने पुलिस को एक्स पर पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि यह तो बस शुरुआत है। हम कोलकाता से वादा करते हैं कि अगले साल इससे भी बड़ा, जोरदार और शक्तिशाली रामनवमी जुलूस पार्क सर्कस से होकर निकलेगा। उन्होंने कहा कि आज जो पुलिस वाले चुप्पी साधे हुए हैं वहीं हम पर कल फूल बरसाएंगे। इसे याद रखें।

वहीं इस घटना पर कोलकाता पुलिस ने कहा कि कोई भी जुलूस निकालने के लिए कोई परमिशन नहीं ली गई थी. न ही इलाके में ऐसी कोई एक्टिविटी हुई थी। गाड़ी को नुकसान पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया व्यवस्था बहाल की। जांच के लिए मामला दर्ज किया जा रहा है, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

Created On :   7 April 2025 12:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story