बिहार: खड़गे ने की बिहार यूनिट के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक, संगठन और चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

- बिहार में इस साल के अंत में होने है विधानसभा चुनाव
- बैठक कांग्रे के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी रहे मौजूद
- वेणुगोपाल, प्रभारी अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार भी रहें मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में चुनावी साल होने के नाते राजनैतिक दलों के नेताओं के बीच बैठकों का दौर तेजी से चल रहा है। आज इसी कड़ी में कांग्रेस नेताओं ने बैठक बुलाई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी की बिहार यूनिट के नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें संगठन और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई।
पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेता मीरा कुमार और तारिक अनवर तथा कई अन्य नेता शामिल हुए।
कांग्रेस की बैठक में साल के अंतिम महीनों में होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर मंथन हुआ। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें पार्टी के विधायक , सांसद और पार्षदों को भी बुलाया गया था। बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति , बिहार में महागठबंधन में शामिल दलों से तालमेल के मुद्दे पर चर्चा हुई। आपको बता दें ये बैठक पहले 12 मार्च को होनी थी।
Created On :   25 March 2025 7:44 PM IST