जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के मंत्री सिंधिया, मंडाविया और पटेल से की अलग-अलग मुलाकात

जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के मंत्री सिंधिया, मंडाविया और पटेल से की अलग-अलग मुलाकात

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और केरल सहित लगभग आधा दर्जन राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष के लिए नियुक्त किए जाने वाले नेताओं की तलाश के बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार मोदी सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। मुलाकात के इसी सिलसिले के तहत भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, प्रह्लाद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया से अलग-अलग मुलाकात की। केंद्र सरकार के तीनों मंत्रियों से नड्डा ने अलग-अलग लगभग 30-40 मिनट तक बातचीत की।

सिंधिया और पटेल मध्य प्रदेश से आते हैं, जहां के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है, वहीं मंडाविया गुजरात से आते हैं, जहां के लिए बताया जा रहा है कि भाजपा नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकती है। ऐसे में केंद्र सरकार के इन तीनों मंत्रियों के साथ मुलाकात को आने वाले दिनों में जेपी नड्डा द्वारा विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, यह बताया जा रहा है कि मनसुख मंडाविया और जेपी नड्डा की मुलाकात का मकसद गुजरात नहीं, बल्कि कर्नाटक था। मंडाविया कल ही कर्नाटक से वापस आए हैं। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने मनसुख मंडाविया और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को कर्नाटक में विपक्ष का नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर बेंगलुरु भेजा था।

बताया जा रहा है कि कर्नाटक से लौटने के बाद आज मंडाविया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया। हालांकि आपको बता दें कि गुजरात प्रदेश अध्यक्ष की रेस में जिन नेताओं के नाम लिए जा रहे हैं, उनमें मनसुख मंडाविया और परशोत्तम रूपाला का भी नाम लिया जा रहा है। जेपी नड्डा ने बुधवार को दोपहर में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और देर शाम को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। दोनों नेता मध्य प्रदेश से आते हैं, जहां के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कार्यकाल पूरा हो चुका है और प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करनी है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं से मुलाकात के दौरान नड्डा ने विस्तार से मध्य प्रदेश की राजनीति और चुनावी संभावनाओं पर बात की। नड्डा बुधवार को ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के बीच समन्वय का काम देखने वाले आरएसएस के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार से भी मुलाकात करने वाले हैं। इससे पहले नड्डा ने मंगलवार को भी केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, किरेन रिजिजू और गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी।

हालांकि इन मुलाकातों को लोकसभा की कमजोर सीटों पर भाजपा की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि भाजपा ने कमजोर लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियों का जिम्मा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मंत्रियों को सौंप रखा है। इन मंत्रियों ने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात कर अपने-अपने दायित्व वाले लोक सभा की कमजोर सीटों की राजनीतिक स्थिति से उन्हें अवगत कराया था।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 July 2023 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story