जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से पूछा-क्या भगवान राम व बजरंग बली का विरोध करना मोहब्बत है?

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से पूछा-क्या भगवान राम व बजरंग बली का विरोध करना मोहब्बत है?
JP Nadda,Rahul Gandhi
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से पूछा सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर राहुल गांधी के नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले बयान की कड़ी आलोचना करते हुए राहुल गांधी से यह सवाल पूछा है कि क्या भगवान राम और बजरंगबली का विरोध करना, मोहब्बत है ? नड्डा ने मंगलवार को राहुल गांधी, सोनिया गांधी , कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह और सुबोधकांत सहाय के बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए सवाल पूछा कि, भगवान राम और बजरंग बली का विरोध करना, उनकी मोहब्बत है ? समाज को तोड़ना, दंगे भड़काना ये है आपकी मोहब्बत ?, मुसलमान, दलितों के नाम पर झूठ बोलकर भारत को विदेशों में बदनाम करना, ये है आपकी देश के लिए मोहब्बत ? देश के दो बार निर्वाचित प्रधानमंत्री को गालियां बकना, ये है आपकी मोहब्बत ? सेना का जज्बा तोड़ना, देश को कमजोर करना, क्या ये है आपकी मोहब्बत ? भगवान राम, बजरंग बली का विरोध, ये है आपकी मोहब्बत ? आतंकवादियों का समर्थन और उनका बचाव, ये है आपकी मोहब्बत की दुकान ?

नड्डा ने राहुल गांधी पर मोहब्बत की दुकान की बजाय नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोलने का आरोप लगाते यह भी दावा किया कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने एक भी दंगा नहीं होने दिया, एक भी आतंकी हमला नहीं होने दिया । भारत को ऐतिहासिक विकास की गति दी और यह राहुल गांधी को नफरत लगता है। वीडियो में मोदी की शख्शियत को महान बताने के साथ ही राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा गया है कि मोहब्बत की कोई दुकान नहीं होती ।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Jun 2023 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story