दिल्ली सियासत: '11 सालों में दिल्ली को विनाश के रास्ते लेकर जाया गया....', बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान

11 सालों में दिल्ली को विनाश के रास्ते लेकर जाया गया...., बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान
  • बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान
  • कहा- 11 सालों में दिल्ली को विनाश के रास्ते लेकर जाया गया
  • बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने भी केजरीवाल बोला हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी में खुशी की लहर जारी है। इस बीच बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बेहतर रूप से चलेगी। पिछले 11 सालों में दिल्ली को विनाश के रास्ते पर ले जाने का काम किया। प्रदूषण गंदगी और भ्रष्टाचार से दिल्ली के खराब किया।

केजरीवाल सरकार पर बोला हमला

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा- हम दिल्ली में एक बेहतर सरकार चला कर देंगे। उन लोगों ने पिछले 11 सालों में दिल्ली को विनाश के रास्ते पर ले जाने का काम किया, प्रदूषण गंदगी और भ्रष्टाचार से दिल्ली के खराब किया। हमने दिल्ली की जनता को कहा है कि हम दिल्ली में एक अच्छी सरकार बनाकर देंगे। जल्द ही शपथ ग्रहण होगा। जनता की चुनी हुई सरकार आएगी और दिल्ली को विकसित बनाकर दिखाएगी।

बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल बोला हमला

इससे पहले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- मैंने उपराज्यपाल को पत्र लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली सरकार का CMO अकाउंट हाईजैक किया है, दिल्ली सरकार के IT विभाग को उसकी जांच करनी चाहिए। हमने उनसे निवेदन किया है कि इस तरह की घटनाएं आगे न हो।

Created On :   15 Feb 2025 12:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story